भोपाल पुलिस अधीक्षक, भोपाल दक्षिण क्षेत्र न्यूज़
भोपाल पुलिस अधीक्षक, भोपाल दक्षिण क्षेत्र न्यूज़
1. बदमाशों की धरपकड़ एवं संदिग्घ वाहनों की चेकिंग हेतु चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत दिनांक 23.3.12 को चेकिंग के दौरान थाना स्टेशन बजरिया अंतर्गत बिना रजिस्ट्रेशन इंडिका वाहन फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चला रहे आरोपी राजू राय पुत्र बिहारी लाल राय उम्र 33 वर्ष को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 111/13 धारा 473 भादवि व 39, 192, 146, 196, एवं 16 (3 म.प्र. करे.अधि.) पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
2. थाना रातीबड़ के अपराध क्रमांक 45/13 धारा 392 भादवि 25,27 आम्र्स एक्ट के आरोपी सुरेन्द्र उर्फ कल्लू मीणा पिता रमेश चंद्र मीणा 22 वर्ष तथा विनोद तंवर पिता राधेश्याम तवंर 20 वर्ष दोनों ही निवासी रेहटगांव थाना रेहटगांव जिला हरदा को गिरफ्तार किया गया था, जो दिनांक 20.3.13 को पुलिस हिरासत से फरार हो गये थे। दिनांक 20.3.13 को थाने में प्रआर 1939 भैया लाल साहू तथा आरक्षक 575 मनीष सेन की लापरवाहीपूर्ण ड्यूटी के कारण प्रआर 1939 भैया लाल साहू तथा आरक्षक 575 मनीष सेन थाना रातीबड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर रक्षित केन्द्र, पदस्थ किया गया।
Comments
Post a Comment