भोपाल क्राइम - डकैती की योजना बनाते पांच शातिर बदमाश अवैध देशी पिस्टल के साथ पकडाये







डकैती की योजना बनाते पांच शातिर बदमाश अवैध देशी पिस्टल के साथ पकडाये 







थाना प्रभारी कोतवाली भोपाल को इलाका गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पांच संदिग्ध लडके नगर निगम की पार्किंग मे पैदल घुसे है इनमे से दो पुराने लुटेरे है। कोई लूट की योजना बना रहे है, हथियार हो सकते है। उक्त सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कोतवाली ने हमराह स्टाफ तथा इलाके के गस्ती बल के साथ तस्दीक करने तथा संदिग्ध बदमाशो को पकडने की योजना बनाई और राहगीर गवाह को साथ लेकर नगर निगम की पार्किंग पहुचे जहां पर सूचना की तस्दीक होने पर योजना अनुसार दबिष देकर पांच बदमाशो को पकडा। बदमाशो की तलाशी मे सभी के पास एक-एक देशी पिस्टल मय कारतूस के मिली। पूछताछ मे बताया कि सराफा बाजार बंद होते समय किसी दुकान मे लूट करने की योजना थी। बदमाशो के पास से देशी पिस्टल, कारतूस, काले कपडे (रूमाल), टार्च आदि जप्त किया गया। आरोपियो के विरूद्व अपराध क्रमांक 73/13 धारा 399,402 भादवि, 25/27 आम्र्स एक्ट दर्ज किया गया। एवं इनके विरूद्व बुधनी तथा भोपाल शहर के विभिन्न थानो मे अपराध दर्ज है। बदमाशो को न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लेकर शहर की अन्य वारदातो के संबंध मे पूछताछ की जावेगी।
 
आरोपियो के नाम:-
 
01.    चांद खान पुत्र शफीक खान उम्र 20 साल निवासी गोदरमउ, बीडीए क्वाटर, मदरसा वाली गली, थाना गंाधीनगर भोपाल
 
02.    मो0 शेखू पुत्र मो0 अकरम उम्र 20 साल निवासी बाग फरहत अफजा थाना ऐशबाग भोपाल
 
03.    बशीर खान पुत्र बरकत खान उम्र 20 साल निवासी बाग फरहत अफजा थाना ऐशबाग भोपाल
 
04.    रियाज पुत्र हमीद खान उम्र 28 साल निवासी गणेष नगर थाना कोलार
 
05.    आशिक पुत्र असगर खान उम्र 20 साल निवासी पोलेटेक्नीक हाता रूस्तम खां थाना श्यामला हिल्स भोपाल



HINDUSTAN VICHAR


www.hindustanvichar.blogspot.in






Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है