भोपाल पुलिस न्यूज़
भोपाल पुलिस न्यूज़
दिनांक-26.03.13 को होलिका दहन, दिनांक-27.03.13 को धुलेडी व 30.03.13 को रंगपंचमी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस नियंत्रण कक्ष भोपाल मंे जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक उपेन्द्र जैन पुलिस महानिरीक्षक भोपाल झोंन, भोपाल द्वारा आज दिनांक 22.03.13 को सायं को 17.00 बजे ली गई। जिसमें डी.श्रीनिवास वर्मा उप पुलिस महानिरीक्षक, सुशांत कुमार सक्सैना पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, अरविन्द सक्सैना पुलिस अधीक्षक उत्तर एवं अंशुमान सिंह पुलिस अधीक्षक दक्षिण, भोपाल सहित सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षकगण उपस्थित थे ।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक भोपाल झोंन, भोपाल द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त त्यौहार के अवसर पर फिक्स प्वाईंट लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों, दो पहिया वाहन पर चलने वाली तीन सवारी की सख्ती से चैकिंग की जावे। लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जावे, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जावे।
होली व रंगपंचमी के अवसर पर नगर में 568 फिक्स प्वाईंट लगाये जावेंगे, जो असामाजिक तत्वों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा दो पहिया वाहन पर तीन सवारी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करेंगे। इसी प्रकार 165 पुलिस मोबाईल, 240 दो पहिया वाहन मोबाईल लगातार भ्रमण कर कानून व्यवस्था बनाये रखेंगे। इस बावत् लगभग 4800 का बल तैनात रहेगा। इसके अतिरिक्त आर0ए0एफ0, क्य0आर0एफ0 का बल भी नगर में तैनात रहेगा। शहर के 10 प्वाइंटो पर ब्रीथ एनालाईजर के माध्यम से शराब पीकर गाडी चलाने वालों पर कार्यवाही की जावेगी। तेजगति से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध स्पीड रडार के माध्यम से चैकिंग की जावेगी।
Comments
Post a Comment