कांग्रेसनीत यूपीए सरकार अपनी अंतिम सांसें ले रही है - नंदकुमारसिंह चैहान
कांग्रेसनीत यूपीए सरकार अपनी अंतिम सांसें ले रही है - नंदकुमारसिंह चैहान
मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री नंदकुमारसिंह चैहान ने कहा कि लोकतंत्र में जनता का विश्वास ही सरकार की अमूल्य पूंजी होती है, लेकिन केन्द्र में सत्तारूढ़ कांग्रेसनीत यूपीए सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। महंगाई, भ्रष्टाचार, आतंकवाद सहित हर मोर्चा में विफल रही केन्द्र सरकार से गठबंधन के घटक दलों का भरोसा उठ चुका है, जिससे यूपीए सरकार अपनी अंतिम सांसे ले रही है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायमसिंह यादव ने कांग्रेस की राजनैतिक संस्कृति का खुलासा करके देश की जनता को आगाह किया है कि कांग्रेस यूपीए गठबंधन धर्म के निर्वाह में पहले ही विफल साबित हो चुकी है। कुछ कांग्रेस नेताओं ने जिस तरह से मुलायम सिंह के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया वह निंदनीय है।
नंदकुमारसिंह चैहान ने कहा कि यूपीए गठबंधन के प्रमुख घटक तृणमूल कांग्रेस के समर्थन वापस लेने के बाद डीएमके ने समर्थन वापस ले लिया है। अब कांग्रेसनीत यूपीए सरकार के दिन पूरे हो चुके है। केन्द्र सरकार अपने गठबंधन धर्म को निभाने में विफल साबित हुई है। धीरे-धीरे उसके कई सहयोगी दल गठबंधन के धर्म से बाहर हो चुके है। कांग्रेस सरकार पूरी तरह से सत्ता में बने रहने का हक खो चुकी है। यूपीए के शासनकाल में हुए जनविरोधी नीतियों के कारण देष की साख खराब हुई है जिसके परिणामस्वरूप सभी घटक दल उससे किनारा करते जा रहे है।
Comments
Post a Comment