यातायात पुलिस भोपाल






पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, भोपाल सुशांत कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, भोपाल श्रीमती मौनिका शुक्ला के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक यातायात बसंत कुमार कौल एवं निरीक्षक-अब्दुल रहमान खान द्वारा नया शहर टी टी नगर में हाथ ठेला वाले एवं पार्किंग संचालक की एक बैठक उप पुलिस अधीक्षक यातायात नया शहर टी. टी. नगर के कार्यालय में रखी गई। जिसमें लगभग 60 हाथ ठेला वाले एवं पार्किंग संचालक उपस्थित हुये।

जिनसे बैठक में टी टी नगर की पार्किंग व्यवस्था के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई और उनके सुझाव भी प्राप्त किये गये। चर्चा के दौरान हाथ ठेला वालों ने भी अपनी सहमति व्यक्त की है कि वह अपने हाथ ठेले मुख्य मार्ग अथवा रोड किनारे खडा नहीं करेंगे और यातायात बाधित न हो, इस प्रकार एक पंक्ति में लगाकर खडा करेंगे। इसी प्रकार पार्किंग संचालक को निर्देश दिये गये हैं कि वह दो पहिया वाहनों की पार्किंग कराते समय एक पंक्ति में ही वाहन खडे करवायें तथा कोई भी वाहन पार्किंग स्थान के बाहर रोड पर खडा न हो, यह भी सुनिश्चित करे। उक्त यातायात व्यवस्था के दौरान यातायात पुलिस कर्मियों को भी पर्याप्त सहयोग दिया जावे। ताकि टी टी नगर मार्केट की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।

यातायात पुलिस भोपाल द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर चलते पाये जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियमानुसार कार्यवाही की गई। दौरान चैकिंग वाहन से बाहर सरिया (रॉड) निकाल कर चलने वाले 07 वाहनों, काली फिल्म 50 वाहनों, शराब पीकर चलने वाले 02 वाहनों एवं औव्हर लोड 08 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई है ।









 

Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है