हिन्दुस्तान विचार - यातायात पुलिस भोपाल परिशिक्षण





यातायात पुलिस भोपाल के अधिकारीयों एवं कर्मचारियो के लिये एक दिवसीय व्हीआईर्पपी डियूटी परिशिक्षण



यातायात पुलिस भोपाल में पदस्थ अधिकारियो  एवं कर्मचारियो  के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम में किया गया। प्रशिक्षण सत्र में व्हीआईपी डियूटी से संबधित व्याख्यान दिये गये।

प्रशिक्षण सत्र में यातायात पुलिस भोपाल के निरीक्षक, उपनिरीक्षक, सउनि, प्रआर, आरक्षक कुल 100 अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुऐ।

 प्रशिक्षण में डीएसपी श्री एम0एस भदौरिया ने व्हीआईपी डियूटी के दौरान बरतने वाली सावधानियां, व्हीआईपी डियूटी के दौरान यातायात पुलिस की डियूटी एवं मोटर केड के संबध में जानकारी दी। डीएसपी एम के छारी ने व्हीआईपी डियूटी के दौरान यातायात संचालन, यातायात को कम से कम रोकना एवं शीघ्र ट्राफिक क्लीयरेंस, रात्रि में व्हीआईपी डियूटी की सावधानिया आदि विषय पर जानकारी दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल श्रीमती मोनिका शुक्ला भी उपस्थित थी उन्होने व्हीआईपी डियूटी में यातायात पुलिस के रोल के बारे में बताया। प्रशिक्षण सत्र अपरान्ह 03:30 बजे समाप्त हुआ।



HINDUSTAN VICHAR

 

Police News

 

www.hindustanvichar.blogspot.in 




Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है