होली की शुभकामनाएं सहित भोपाल यातायात पुलिस
होली की शुभकामनाएं सहित भोपाल यातायात पुलिस
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक-27.03.2013 को धुरेडी व होली का त्यौहार भोपाल शहर में मनाया जायेगा। जिसके अंतर्गत होली का मुख्य चल समारोह पुराने शहर के दयानंद चैक से प्रारंभ होकर जुमेराती, मंगलवारा, इतवारा, लखेरापुरा, भवानी चैक, सिंधी मार्केट होता हुआ जनकपुरी में समाप्त होगा। जुलूस की यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस द्वारा मार्ग के सभी प्रमुख चैराहों/तिराहों पर निरीक्षक-1, सहायक उप निरीक्षक-8, प्र0आर0/आरक्षक-20 का बल तैनात किया गया है। जुलूस गुजरने का मार्ग आगे से आने वाले वाहनों के लिये प्रतिबंधित रहेगा।
इसके अतिरिक्त पूरे शहर को उन्मुक्त यातायात के प्रवाह हेतु 12 भागों में विभक्त कर प्रत्येक महत्वपूर्ण चैराहों/तिराहों पर क्रमशः भोपाल टाॅकीज, सिंधी कालोनी, पोलीटेक्निक, रेतघाट, मोती मस्जिद, पीरगेट, ईमामीगेट, लिलि चैराहा, गाँधी पार्क तिराहा, मलवीय नगर, बोर्ड ऑफिस चैराहा, ज्योति चैराहा, रोशनपुरा, रंगमहल चैराहा, 10 नंबर, लालघाटी चैराहा, प्रभात चैराहा इत्यादि पर यातायात का बल तैनात कर चैकिंग की कार्यवाही की जायेगी। जिसके अंतर्गत दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाना, शोर मचाते हुये वाहन चलाने वालों, तेजगति एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध स्पीड रडार से चैकिंग कर ऐंसे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
शहर के प्रमुख 10 स्थानों-बस स्टैण्ड चैराहा, पुल बोगदा, ज्योति चैराहा, अण्डरब्रिज, रंगमहल चैराहा, कोलार नहर तिराहा, लालघाटी चैराहा, प्रभात चैराहा, रत्नागिरी एवं सलैया गाँव इत्यादि पर ब्रीथ एनालाईजर का उपयोग कर नशा कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी तथा ऐंसे वाहनों को जप्त कर चालान न्यायालय में पेश किया जायेगा। चैकिंग स्थान नियमित अंतराल पर बदले जायेंगे।
आम नागरिकों से अपील है कि होली का त्यौहार शांति एवं सोहार्द्रपूर्वक मनायें। साथ ही अपने छोटे बच्चों को दो पहिया वाहन न चलाने दें तथा ऐंसे तालाब अथवा घाट जो असुरक्षित एवं गहरे स्थानों के हैं, उनका उपयोग रंग खेलने के बाद नहाने हेतु बिल्कुल न करें। ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
इसके अतिरिक्त पूरे शहर को उन्मुक्त यातायात के प्रवाह हेतु 12 भागों में विभक्त कर प्रत्येक महत्वपूर्ण चैराहों/तिराहों पर क्रमशः भोपाल टाॅकीज, सिंधी कालोनी, पोलीटेक्निक, रेतघाट, मोती मस्जिद, पीरगेट, ईमामीगेट, लिलि चैराहा, गाँधी पार्क तिराहा, मलवीय नगर, बोर्ड ऑफिस चैराहा, ज्योति चैराहा, रोशनपुरा, रंगमहल चैराहा, 10 नंबर, लालघाटी चैराहा, प्रभात चैराहा इत्यादि पर यातायात का बल तैनात कर चैकिंग की कार्यवाही की जायेगी। जिसके अंतर्गत दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाना, शोर मचाते हुये वाहन चलाने वालों, तेजगति एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध स्पीड रडार से चैकिंग कर ऐंसे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
शहर के प्रमुख 10 स्थानों-बस स्टैण्ड चैराहा, पुल बोगदा, ज्योति चैराहा, अण्डरब्रिज, रंगमहल चैराहा, कोलार नहर तिराहा, लालघाटी चैराहा, प्रभात चैराहा, रत्नागिरी एवं सलैया गाँव इत्यादि पर ब्रीथ एनालाईजर का उपयोग कर नशा कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी तथा ऐंसे वाहनों को जप्त कर चालान न्यायालय में पेश किया जायेगा। चैकिंग स्थान नियमित अंतराल पर बदले जायेंगे।
आम नागरिकों से अपील है कि होली का त्यौहार शांति एवं सोहार्द्रपूर्वक मनायें। साथ ही अपने छोटे बच्चों को दो पहिया वाहन न चलाने दें तथा ऐंसे तालाब अथवा घाट जो असुरक्षित एवं गहरे स्थानों के हैं, उनका उपयोग रंग खेलने के बाद नहाने हेतु बिल्कुल न करें। ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
Comments
Post a Comment