भोपाल नगर निगम द्वारा नागरिकों की सुविधा के दृष्टिगत्






नगरीय प्रशासन मंत्री नागरिक सेवा केन्द्रों का लोकार्पण


 
भोपाल नगर निगम द्वारा नागरिकों की सुविधा के दृष्टिगत् चार स्थानों पर नवनिर्मित नागरिक सेवा केन्द्र एवं शाहपुरा झील के सामने नवनिर्मित भवन का लोकार्पण बुधवार को सायं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर द्वारा किया जायेगा। न्यू मार्केट स्थित शीतला माता पार्किंग स्थल पर नवनिर्मित नागरिक सेवा केन्द्र का लोकार्पण बुधवार को सायं 05ः00 बजे संपन्न होगा। इसके पश्चात् अन्य नागरिक सुविधा केन्द्रांे का लोकार्पण किया जायेगा। लोकार्पण अवसर पर महापौर श्रीमती कृष्णा गौर, स्थानीय विधायकगण, निगम परिषद अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, पार्षदगण, निगमायुक्त विशेष गढ़पाले सहित निगम के अधिकारीगण मौजूद रहेंगे।

 
नगर निगम भोपाल द्वारा प्रोजेक्ट उत्थान के तहत शहर में निर्मित किये जा रहे नागरिक सेवा केन्द्रों से शहर के नागरिकों को और बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इन केन्द्रों में किसी भी वार्ड का नागरिक सम्पŸिाकर, जलप्रदाय उपभोक्ता प्रभार जमा कर सकेगा। इसके अलावा जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र, जलप्रदाय कनेक्शन, विवाह पंजीयन, पेयजल टैंकर, सीवेज लाईन सफाई के आवेदन नागरिक सेवा केन्द्रों पर प्राप्त किये जायेंगे। नागरिक शुल्क भुगतान चैक/डिमांड डाॅफ्ट/नगद/डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकेंगे। नागरिक सेवा केन्द्रों पर कम्प्यूटर टच स्क्रीन कीओस्क, कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्केनर तथा यूपीएस, पेयजल हेतु वाटर डिस्पेंसर एवं प्यूरीफायर, डेबिट/क्रेडिट कार्ड स्वाइप मशीन (कोटक महेन्द्रा बैंक), सेवा प्रदान करने के लिए दो आपरेटर, एक रिसेप्शनिस्ट तथा कार्यालय सहायक की व्यवस्था की गई है। नागरिक सुविधा केन्द्रों के सुलभ संचालन हेतु जोनल अधिकारी को पदेन प्रबंधक नियुक्त किया गया है। नागरिक सुविधा केंद्र का संचालन समय प्रातः 10.30 से 5.30 निर्धारित है। केंद्र कार्य दिवस में पूरे समय खुले रहेंगे। केंद्र में पधारने वाले नागरिकों की सुविधा के लिये टोकन आधारित सेवा प्रणाली स्थापित की गई है, इसके लिए अत्याधुनिक टोकन नंबर एनाउंसमेंट मशीनें स्थापित है। केंद्र में सुरक्षा की दृष्टि से सीसी कैमरा भी स्थापित किया गया है। उक्त केन्द्रों में भविष्य में अन्य सेवायें भी सम्मिलित की जायेगी।

 
नगर निगम द्वारा प्रोजेक्ट उत्थान के अंतर्गत शहर के नागरिकों को सुविधाजनक तरीके से बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के दृष्टिगत् संपूर्ण शहर में 17 स्थानों पर नागरिक सेवा केन्द्र बनाये जा रहे हैं। जिनका कार्य प्रगति पर है। उक्त नागरिक सेवा केन्द्रों में से चार नागरिक सेवा केन्द्र बनकर तैयार हो चुके हैं, जिनका लोर्कापण नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर द्वारा किया जायेगा। न्यू मार्केट स्थित शीतला माता पार्किंग स्थल पर नवनिर्मित नागरिक सेवा केन्द्र का लोकार्पण बुधवार को सांय 05ः00 बजे इसके पश्चात् सायं 05ः30 बजे शाहपुरा झील के सामने नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया जायेगा। जबकि इंद्रपुरी स्थित जोन कार्यालय जोन क्र. 13 में निर्मित नागरिक सेवा केन्द्र का लोकार्पण सायं 06ः00 बजे एवं मंगलवारा स्थित जोन क्र. 04 के जोन कार्यालय में निर्मित नागरिक सेवा केन्द्र का लोकार्पण सायं 06ः30 बजे और आचार्य नरेंद्रदेव पुस्तकालय भवन कमलापार्क में निर्मित नागरिक सेवा केन्द्र का लोकार्पण सांय 07ः00 बजे






 

Comments

Popular posts from this blog

युवाओं पर छाया टी.वी. पर आने का क्रेज

Tito's (GOA India)

BEFORE WE HAD 4 TIGERS & NOW WE HAVE 6 TIGERS: Mr Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding & Fitness Association)