भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशनरेन्द्रसिंह तोमर : होली पर्व भारत की सनातन उत्सवी परंपरा का गीत है





होली पर्व भारत की सनातन उत्सवी परंपरा का गीत है,

हिल-मिलकर उत्सव का आनंद लेकर सभी आल्हादित करें - नरेन्द्रसिंह तोमर



मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर और प्रदे
संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन ने होलिकोत्सव के अवसर पर जन-जन की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना करते हुए पर्व को आनंदपूर्वक मनाने का आग्रह किया है। उन्होनें कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि 28, 29 एवं 30 मार्च को मंडलषः होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित कर सभी को पर्व के आनंद से आल्हादित करें।
 
नरेन्द्रसिंह तोमर ने अपने शुभकामना संदे में कहा है कि होली का पर्व भारत की सनातन उत्सवी परंपरा का गीत है और सभी इसके आनंद से आल्हादित होंगे। होली पर्व सत्य की असत्य पर विजय भी है। नये धान्य का स्वागत है और प्रकृति के सौन्दर्य का अवगाहन करते हुए इस उत्सव में सब के मन मिलते है। आनंद में एकाकार होकर भेदभाव, गिले-षिकवे भूल जाते है। होली-मिलन के उत्सव में सभी का गले मिलकर स्वागत करें और स्नेह के बंधन से आबद्ध करें।

अरविन्द मेनन ने कहा कि उत्सव की मस्ती आपसी सौहार्द, भाई-चारे और सम्मान में है। होली के आनंद में भी शालीनता को आभूषण की तरह बनाये रखकर मेल-जोल, मेल-मिलाप की चिरस्थायी छाप मानस पर अंकित करें। उन्होनें प्रदेषवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी।




HINDUSTAN VICHAR

 

www.hindustanvichar.blogspot.in




Comments

Popular posts from this blog

युवाओं पर छाया टी.वी. पर आने का क्रेज

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है