ए.एस. सिंहदेव की बीडीसीए के समस्त सदस्यों से अपील
ए.एस. सिंहदेव की बीडीसीए के समस्त सदस्यों से अपील
भोपाल। बीडीसीए के पूर्व उपाध्यक्ष श्री ए.एस. सिंहदेव ने दिनांक 13.02.2013 को होने वाली सामान्य सभा की बैठक में बीडीसीए के समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों से अपील की है कि वे दिनांक 13.02.2013 को आयोजित बैठक स्थान - हमीदुल्ला खान हाल, बाल विहार, भोपाल पर प्रातः 10.00 बजे अपनी उपस्थिति आवश्यक रूप से दें ताकि भोपाल क्रिकेट के हित में कार्य किया जा सके।
वर्तमान अध्यक्ष के द्वारा लगातार की जा रही मनमानी के कारण पिछले वर्षों में भोपाल के क्रिकेट खिलाडि़यों का भविष्य असुरक्षित होता जा रहा है एवं भोपाल के खिलाडि़यों का पक्ष एमपीसीए में सही समय व सही ढंग से प्रस्तुत नहीं होने के कारण खिलाडि़यों के खेलने के अवसर क्षीण होते जा रहे हैं। अतः बीडीसीए के समस्त सदस्यों से अपील है कि वे उपरोक्त निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर क्रिकेट जगत को प्रोत्साहित करें।
Comments
Post a Comment