पुरूस्कार वितरणः- मुख्य अतिथि बाबा अरूणेश्वर सिंहदेव
तनमन ट्राफी के पांचवे दिन एस.एस.स्पोर्टस क्लब, आर्यन और गाधी क्लब जीते
भोपाल। कर्मवीर सेना द्वारा बाबेअली ग्राउड में चल रहे तनमन ट्राफी राज्य स्तरीय अनुसूचित जाति -जनजाति क्रिकेट टूर्नामेन्ट के आज पाचवे दिन का पहला मैच एस.एस.स्पोर्ट क्लब और पवार स्पोर्ट क्लब के बीच खेला गया जिसमें एस.एस.स्पोर्ट क्लब ने पवार स्पोर्ट क्लब को 9 विकेटों से पराजित किया। पवार स्पोर्ट क्लब ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 78रनों का लक्ष्य रखा। एस.एस. स्पोर्ट क्लब ने 6.5 ओवर में जीत दर्ज की । एस.एस. स्पोर्ट की तरफ से मोनू मखीरिया ने 3 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लिये, जिसके लिये इन्हें मैन आॅफ दी मैच दिया गया।
दूसरा मैच:- आर्यन क्लब और आदर्श क्लब की बीच खेला गया। जिसमें आर्यन क्लब ने टॉस जीतकर पहले बललेबाजी करते हुए 158 रनों का विशाल लक्ष्य आदर्श क्लब को दिया । आदर्श क्लब ने 15 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 61 रन बना पाई और आर्यन क्लब ने 97 रनों से यह मैच जीत लिया।
आर्यन क्लब से सोनू बाथम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 55 रन बनाये जिसके लिये इन्हें मैन ऑफ दी मैच दिया गया।
तीसरा मैच महात्मा गांधी और श्रीकृष्णा क्लब के बीच खेला । महात्मा गांधी ने कृष्णा क्लब को 14 रनों से पराजित किया। महात्मा गांधी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 52 गेदों में 52 रनों के योगदान पर दीपक भालेराव को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया।
दूसरा मैच:- आर्यन क्लब और आदर्श क्लब की बीच खेला गया। जिसमें आर्यन क्लब ने टॉस जीतकर पहले बललेबाजी करते हुए 158 रनों का विशाल लक्ष्य आदर्श क्लब को दिया । आदर्श क्लब ने 15 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 61 रन बना पाई और आर्यन क्लब ने 97 रनों से यह मैच जीत लिया।
आर्यन क्लब से सोनू बाथम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 55 रन बनाये जिसके लिये इन्हें मैन ऑफ दी मैच दिया गया।
तीसरा मैच महात्मा गांधी और श्रीकृष्णा क्लब के बीच खेला । महात्मा गांधी ने कृष्णा क्लब को 14 रनों से पराजित किया। महात्मा गांधी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 52 गेदों में 52 रनों के योगदान पर दीपक भालेराव को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया।
अभिनंदन समारोह:- बी.डी.सी.ए. के नवनिर्वाचित चेयर मैन श्री अरूणेश्वर सिंहदेव बाबा का कर्मवीर सेना के अध्यक्ष आशीष श्रवण, सचिव हीरालाल श्रीवास और रवि करोसिया सहित सभी पदाधिकारियों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।
पुरूस्कार वितरणः- मुख्य अतिथि बाबा अरूणेश्वर सिंहदेव ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर, मैन ऑफ दी मैच के पुरूस्कार प्रदान किये।
पुरूस्कार वितरणः- मुख्य अतिथि बाबा अरूणेश्वर सिंहदेव ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर, मैन ऑफ दी मैच के पुरूस्कार प्रदान किये।
Comments
Post a Comment