नरेन्द्रसिंह तोमर - बीजेपी महाजनसंपर्क अभियान में 25 फरवरी से

 

 

 

 

महाजनसंपर्क अभियान में 25 फरवरी से, पार्टी मतदाताओं 

से घर-घर जाकर संवाद और संपर्क करेगी - नरेन्द्रसिंह तोमर

 

 



मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि 25 फरवरी को प्रदेश में मंडल स्तर तक संत रविदास जयंती का सुरूचिपूर्ण आयोजन के साथ प्रदेश में महाजनसंपर्क अभियान की शुरूआत की जायेगी, जो 25 दिन चलेगा और नगर, ग्राम केन्द्र होते हुए कार्यकर्ताओं की टोलियां आंचलिक सांसदों, विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिला पदाधिकारियों के साथ पगडंडियों से होते हुए 53 हजार मतदान केन्द्रों के मतदाताओं के बीच पहुचेगी।
 
तोमर ने कहा कि 25 फरवरी से रविदास जयंती पर पूजा अर्चना आशीर्वाद लेकर ‘‘महाजनसंपर्क‘‘ अभियान में जुटेंगे जो 20 मार्च तक चलेगा। इस दौरान मध्यप्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और सफलताओं तथा केन्द्र की कांग्रेसनीत यूपीए सरकार की विफलताओं को मतदान केन्द्र के मतदाताओं तक पहुंचायेंगे। उन्होंने इसकी तैयारी के लिये पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों एवं मोर्चा प्रमुखों को जिलेवार प्रभारी मनोनीत किया है। मुरैना, श्योपुर नरेन्द्र सिंह तोमर, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर का प्रभार भूपेन्द्र सिंह,  गौरीशंकर शेजवार, शाजापुर एवं देवास रघुनंदन शर्मा, जबलपुर एवं कटनी राकेश सिंह, धार एवं बडवानी सुश्री उषा ठाकुर, बुरहानपुर अंजू माखीजा, गुना एवं अशोकनगर वेदप्रकाश शर्मा, इंदौर एवं खण्डवा नन्दकुमार सिंह चैहान, दतिया एवं भिण्ड माया सिंह, शहडोल एवं अनूपपुर विनोद गोटिया, पदमा शुक्ला, ग्वालियर एवं शिवपुरी यशोधरा राजे सिंधिया, लाल सिंह आर्य, मंदसौर एवं नीमच चेतन कश्यप, सतना एवं रीवा गणेश सिंह, शरतेन्दु तिवारी, छिन्दवाड़ा एवं बालाघाट तपन भौमिक, अनुसूईया उईके, सिवनी एवं मण्डला नीता पटैरिया, सम्पतिया उईके, रतलाम विजेन्द्रसिंह सिसौदिया, बैतूल एवं हरदा विश्वास सारंग, सुश्री राजो मालवीय, सीधी सिंगरौली चन्द्रमणी त्रिपाठी, मदनमोहन गुप्त, होशंगाबाद एवं नरसिंहपुर रामेश्वर शर्मा, झाबुआ एवं अलीराजपुर अमरदीप मौर्य, लता वानखेड़े, विदिशा एवं रायसेन दिलीपसिंह भूरिया, खरगौन हिदायतउल्ला शेख, राजगढ़ ओमप्रकाश खटिक, उज्जैन नगर एवं ग्रामीण बंशीलाल गुर्जर, दमोह एवं पन्ना जिले का प्रभारी अरविंद कोठेकर एवं दीपक विजयवर्गीय को मनोनीत किया गया है।



 

 

www.hindustanvichar.blogspot.in 

 

 

 

 

 

 

Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है