भोपाल जिला रायफल क्लब
साद शाह बने ओवर आल चैम्पियन
स्पोर्टस प्रमोटर्स ग्रुप तथा भोपाल जिला रायफल क्लब द्वारा आयोजित अखिल भारतीय बिग बोर रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में साद शाह ने सर्वाधिक 93 अंकों के साथ ओवर आल चैम्पियन शिप का खिताब अपने नाम किया।
ओवर आल चैम्पियन साद शाह को नेता प्रतिपक्ष म.प्र. विधान सभा राहुल भैया ने उन्हें रिलायन्स गोल्ड कप तथा 21000/-रूपयें का नगद पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में शेखर सिंह वाईस प्रसिडेंट्स रिलायन्स ग्रुप विनय भदौरिया, संचालक इन्डस बिल्डर्स एडं डवल्पर्स, ए.व्वी. सिंह , पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त, राजेश मिश्रा, आई.ए.एस., सूरज तिवारी पूर्व जिला अध्यक्ष एन.एस.यू.आई. आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व सुबह प्रतियोगिता का उद्घाटन म.प्र. विधान सभा नेता प्रतिपक्ष राहुल भैया ने गोली चला कर किया। स्वागत उद्गार श्री ए.एस. सिंह देव, अध्यक्ष भोपाल जिला रायफल क्लब ने किया। इस अवसर पर स्माईल र्दुरानी हमीद उल्ला खा मामू, तन्नू भाई, रफू भाई, नईम रहीम खान, गनी भाई, सलीम हुसैन,, मिलन सागौरकर , सुबोध इन्ग्ले, राजू बडगुजर, राजीव सक्सेना, हेमन्त कपूर, सुरेश चैनानी, मो. जकी, अमरेश तिवारी, संजय मोदी, विनोद हलवे, बृजेश तोमर ओमी भुवन शुक्ला मोहनीश मिश्रा, शादाब शान आदि उपस्थिति थे।
सभी केटेगरी में गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल तथा कांन्सय पदक की सूची
1. मैन्स केटेगरी 300 मीटर पीप साइड:- प्रथम पुरस्कार करन बालिया 91 अंक द्वितीय पुरस्कार साद शाह 90 अंक तृतीय पुरस्कार 82 अंक
1. मैन्स केटेगरी 300 मीटर पीप साइड:- प्रथम पुरस्कार करन बालिया 91 अंक द्वितीय पुरस्कार साद शाह 90 अंक तृतीय पुरस्कार 82 अंक
2. मेन्स केटेगरी 300 मीटर टेलीस्कोप:- प्रथम पुरस्कार मुस्तफा अली खान 89 अंक द्वितीय पुरस्कार साद शाह 85 अंक तुतीय पुरस्कार असीम बारसी 81 अंक
3. वेटेरन केटेगरी 300 मीटर टेलीस्कोप:- प्रथम शावर एम. खान 69 द्वितीय कैपटन विजय छिब्बर 65, तृतीय आर. के. गुप्ता 61
4. वूमेन्स 300 मीटर टेलीस्कोप:- प्रथम डाॅं. फायका सोलत खान 92 अंक द्वितीय राबिया सुल्तान, 75 अंक तृतीय जारा सोलत आजम 68 अंक
5. 100 मीटर ओपन केटेगरी:- प्रथम साद शाह 93 अंक ़िद्वतीय मिर्जा शिराज वेग 87 अंक तृतीय एम.आशिम वारसी, 83 अंक
6. वेटरन 100 मीटर ओपन केटेगरी:- प्रथम आर.के. गुप्ता 72 अंक द्वितीय आलमगीर सौलत 64 अंक तृतीय वसीम उल्ला खान 57 अंक
7. वूमेन ओपन 100 मीटर केटेगरी:- प्रथम ऐरिका गुप्ता 78 अंक द्वितीय राबिया सोलत 55 अंक, तृतीय आमना जमा उल्ला 36 अंक प्रथम पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागियों को 10000 रूपयें नगद तथा मेडल द्वितीय पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागियों को 6000 रूपयें नगद तथा सिल्वर मेडल तथा तृतीय पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागियों को 4000 रूपयें नगद तथा कांस्य पदक प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों को नेता प्रतिपक्ष म.प्र. विधान सभा द्वारा राहुल सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह दिया गया। कैप्टन के.एस. चैहान तथा चैधरी ए. हसन को स्पोट्स प्रमोटर्स ग्रुप द्वारा सम्मानित किया गया।
Comments
Post a Comment