तनमन ट्राफी के तीसरे दिन अमन क्लब और बाथम क्लब की जीत
तनमन ट्राफी के तीसरे दिन अमन क्लब और बाथम क्लब की जीत
भोपाल आज दिनांक 11.02.2013 को कर्मवीर सेना द्वारा बाबेअली ग्राउड में चल रहे तनमन ट्राफी राज्य स्तरीय अनुसूचित जाति - जनजाति क्रिकेट टूर्नामेन्ट के आज तीसरे दिन के पहले मैच में अमन क्लब ने शक्ति स्पोर्टस क्लब को 59 रनों से रौदा। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमन क्लब की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 118 रन बनाए। रमाकांत ने 26 रनों का योगदान दिया। जवाब में शक्ति स्पोर्टस क्लब मात्र 59 रनों पर सिमट गई। प्रमोद और रमाकांत ने 4-4 विकेट लिए। अपने दोहरे प्रदर्शन के लिए रमाकांत को मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार दिया।
वहीं दूसरे मैच में बाथम क्लब ने वल्र्ड -11 क्लब को 9 विकेटों से रौदा। बाथम क्लब की और से योगेश को 62 रन नावाद और 2 विकेट के लिए मैन ऑफ दी मैच दिया गया। नीरज ने 47 रनों की पारी खेली।
पुरूस्कार वितरण:- मुख्य अतिथि के रूप में शुभालय बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स के संचालक मनोज सिंह (मीक) ने दोनों मैन ऑफ दी मैच प्रदान किये इस अवसर पर सूरज बागजई , सुबोध इंगले , कर्मवीर सेना के अध्यक्ष - आशीष श्रवण एवं सचिव - हीरालाल श्रीवास आदि उपस्थित थे।
पुरूस्कार वितरण:- मुख्य अतिथि के रूप में शुभालय बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स के संचालक मनोज सिंह (मीक) ने दोनों मैन ऑफ दी मैच प्रदान किये इस अवसर पर सूरज बागजई , सुबोध इंगले , कर्मवीर सेना के अध्यक्ष - आशीष श्रवण एवं सचिव - हीरालाल श्रीवास आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment