मिनीबस मार्ग में परिवर्तन
भोपाल मिनीबस रूट में परिवर्तन
हबीबगंज नाका से शालीमार तिराहा होकर आर0आर0एल0 तक आर0ओ0बी0 के निर्माण कार्य के कारण नाका हबीबगंज गणेश मंदिर से शालीमार तिराहे तक चलने वाली बस टी0आर0- 01 एवं एस0आर0-08, तथा मिनीबस रूट नं0 02 एवं 11 के मार्ग में परिवर्तन कर मानसरोवर, सुभाष स्कूल, हबीबगंज थाना, बिठ्ठल मार्केट, बॉसखेडी होकर किया गया था । आमजनता के अनुरोध एवं हबीबगंज रेल्वेस्टेशन आने जाने वाले यात्रियों की असुविधा को देखते हुए आज वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बैठक कर निर्देशित किया कि मानसरोवर तक आने वाली बसें हबीबगंज रेल्वेस्टेशन तक जावेंगी एवं सवारी उतार कर/लेकर वापस मुड़कर मानसरोवर आवेंगी । इसके पश्चात अपने निर्धारित रूट के अनुसार गंतव्य की ओर रवाना होगी ।
निर्देशानुसार बसों का संचालन यातायात का बल लगाकर आज शांयकाल से प्रारंभ कर दिया गया है । नियमों का उल्लंघन कर ई-3 अरेरा कालोनी एवं नर्मदा अस्पताल मार्ग पर चलने वाली पाँच मिनी बसों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई ।
निर्देशानुसार बसों का संचालन यातायात का बल लगाकर आज शांयकाल से प्रारंभ कर दिया गया है । नियमों का उल्लंघन कर ई-3 अरेरा कालोनी एवं नर्मदा अस्पताल मार्ग पर चलने वाली पाँच मिनी बसों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई ।
Comments
Post a Comment