(Sports News) तनमन ट्राफी पर सुनील श्रवण क्लव का कव्जा

 
 
 
 
तनमन ट्राफी पर सुनील श्रवण क्लव का कव्जा
 
(पुरूस्कार वितरण एवं समापन समारोह संपन्न)
`

भोपाल में कर्मवीर सेना द्वारा वावेअली ग्राउण्ड पर चल रहे तनमन ट्राफी अनुसुचित जाति/जनजाति क्रिकेट टुर्नामेंट का समापन समारोह/पुरूस्कार वितरण बी.डी.सी.ए. के चेयरमेन अरूणेशवर सिंहदेव बावा के मुख्य आतिथ्य एवं तनमन के एम.डी आकाश गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष केलाश मिश्रा, जिला काग्रेस अध्यक्ष पी.सी., बेंकटेश गोयल एवं रामबाबू शर्मा के अलावा कर्मवीर सेना के अध्यक्ष आशिश श्रवण, सचिव हीरालाल श्रीवास, उपाध्यक्ष रवि करोसिया एवं सूरज वागजेई सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मोजुद थे। 
 
फाईनल मुकावला- मालवीय क्लव एवं सुनिल श्रवण क्लव के वीच खेले गये फाईनल मेच में सुनिल श्रवण क्लव ने टास जितकर पहले बल्ले बाजी करते हुए निर्धारीत 20 ओवर में 190 रन 5 विकेट खोते हुए बनाये। विरेन्द्र वेध्य ने 64 गेंदों में नाबाद 94 रन बनाये जिसमें 10 चैके और 3 छक्के शामिल है। वहीं अजय ने 19 गेंदों में 39 रन बनाये जिसमें 8 चैके शामिल है। मालवीय क्लव की और से पंकज ने 2 एवं आशिश, नरेन्द्र और रोहीत ने 1-1 बिकेट लिये।
 
दुसरी तरफ मालवीय क्लव ने बल्ले बाजी करतें हुए 17.3 ओवर में आपने सभी बिकेट खोकर 151 रन वनाये जिसमें लखन ने 38 गेंदों में 31 रन वनायें जिनमें 7 छक्के शामिल थे। और अंकित ने 21 रन बनाये । सुनिल श्रवण क्लव की ओर से विरेन्द्र वेध्य ने 3, अरविन्द्र, अनुप एवं कपिल ने 2-2 व विकाश ने 1 विकेट लिया विरेन्द्र वेध्य को 94 रन और 3 विकेट के लिये मेन ऑफ द मेच दिया गया।
 
पुरूस्कार- मुख्य अतिथि बावा अरूणेश्वर सिंहदेव एवं तनमन के एम.डी. आकाश गोयल एवं वेंकटेश गोयल सहित सभी अतिथियों ने विजेता तथा उप विजेता के अलावा मेन ऑफ द सिरीज श्री ईगले, वेष्ट डिसीपिलीन पुरूस्कार भगत सिंह क्लव के अलावा ढेर सारे पुरूस्कार भी प्रदान किये। कार्यक्रम एवं मंच का संचालन कर्मवीर सेना के सचिव हीरालाल श्रीवास ने किया।




 
 
 
 
 
 
 
 
 

Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है