भोपाल नगर निगम - 11 प्रगणकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित







समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन का सर्वे कार्य

प्रारम्भ न करने वाले 11 प्रगणक निलंबित


समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन 2012 के अंतर्गत सर्वे कार्य पर उपस्थित न होने वाले 11 प्रगणकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित कर्मचारियों के आदेश संबंधित कर्मचारियों एवं उनके विभाग अध्यक्षों को भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा सर्वे कार्य में नागरिकों के पंजीकरण का कम्प्यूटराईजेंशन तीव्र गति से करने हेतु संबंधित जोनल अधिकारियों को भी निगम के अपर आयुक्त प्रमोद शुक्ला ने बैठक आहूत कर निर्देशित किया गया साथ ही आगामी 23 फरवरी 2013 को आयोजित होने वाले अन्त्योदय मेले की तैयारियों के संबंध में समीक्षा भी की। 

जिला कलेक्टर द्वारा समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन 2012 के अंतर्गत सर्वे कार्य पर उपस्थित न होने पर एम.एस.ए,रा.ता.प्रशि,अनु,श्यामला हिल्स, भोपाल, आदिवासी विकास विभाग के  संतोष श्रीवास्तव,एण्डू जान, धनसिंह, आयुक्त गृह निर्माण मंडल मुख्यालय, भोपाल के सहायक ग्रेड 3 शशीकान्त माइनकर, सहायक ग्रेड 3 बालकृष्ण मीणा, सहायक ग्रेड 2 राजेन्द्र मालवीय, सहायक ग्रेड 3 राजेश सिंह, सहायक संतोष सिरसाठ, कार्यपालन यंत्री संभाग क्रं. 3 गृह निर्माण मंडल भोपाल के सहायक रामजीवन शर्मा, सहायक प्रकाश तमर एवं वन मंडल अधिकारी भोपाल के वन पाल शमीम अहमद को कार्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबन कर दिया है।

वदित हो कि समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन 2012 के तहत सर्वे एवं कम्प्यूटराईजेंशन का कार्य अति महत्वपूर्ण एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाने वाला कार्य है और इस कार्य को आगामी 20 मार्च तक पूर्ण किया जाना है। इस कार्य में संलग्न किये गये विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को संलग्न किया गया था और सर्वे कार्य पर उपस्थित न होने वाले प्रगणकोें/कर्मचारियों को संबंधित जोनल कार्यालय में उपस्थित होकर सर्वे का कार्य तत्काल प्रारम्भ करने हेतु कई बार सूचना दी एवं इस संबंध में समाचार पत्रों के माध्यमों से भी सूचना प्रसारित की गई परन्तु उपरोक्त 11 कर्मचारी संबंधित जोनल कार्यालयों में उपस्थित नहीं हुये हैं। अनुपस्थित कर्मचारियों के नाम, पद नाम एवं विभाग की जानकारी के साथ प्रस्ताव संबंधित जोनल अधिकारियों से प्राप्त किये गये।




HINDUSTAN  VICHAR

( हिन्दुस्तान विचार )


भोपाल नगर निगम न्यूज़ सेक्शन 


www.hindustanvichar.blogspot.in

Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है