मंत्री बाबूलाल गौर के नगर निगम विभागीय अमले ने होर्डिंग्स / फ्लैक्स हटवाए
अवैध रूप से लगे फ्लैक्स हटाये, दीवार लेखन पर कराई पुताई - मंत्री बाबूलाल गौर
भोपाल नगर निगम के अमले द्वारा बिना अनुमति के अवैध रूप से लगाये गये होर्डिंग्स / फ्लैक्स आदि को हटाने एवं दीवार लेखन कर सम्पति विरूपित करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही तीव्र गति से जारी है। इसी तारतम्य में निगम के अमले ने कोलार रोड से 03 कपड़े के बैनर, 03 कट आउट, 10 प्लास्टिक शीट, लिंक रोड नं. 03 से बीजेपी कार्यालय तक 03 कटआउट, 19 बैनर, 23 प्लास्टिक शीट हटाईं तथा कोलार रेस्ट हाउस से आई.एच.एम.स्टाफ कालोनी, शाहपुरा झील के सामने की दीवार, कोलार तिराहे से निगम डीजल टैंक तक एवं एम.ए.सी.टी. चैराहे से बाणगंगा चैराहे तक सार्वजनिक स्थलों की दीवारों पर किये गये लेखन पर चूने की पुताई कराई। भोपाल नगर निगम द्वारा संपत्ति विरूपण करने वालों के विरूद्ध संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 के तहत वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है, जो निरंतर जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment