SPORTS News Section - तनमन ट्राफी: ‘‘अमन क्लब और महात्मा गांधी की शानदार जीत’’
तनमन ट्राफी: ‘‘अमन क्लब और महात्मा गांधी की शानदार जीत’’
भोपाल । कर्मवीर सेना द्वारा बाबेअली मैदान पर चल रहे तनमन ट्राफी क्रिकेट ट्रूनामेन्ट के अन्तर्गत पहला मैच अमन क्लब और अंहिसा क्लब के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीत कर अंहिसा क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 149 रनों का लक्ष्य दिया प्रदीप ने 48 रन बनाएं । अमन क्लब आखिरी गेंद पर 4 विकेट शेष रहते, राकेश के 55 रन की मदद से यह मैच शानदार तरीके से जीता। मैन ऑफ दी मैच राकेश को दिया गया।
दूसरा मैच जयप्रकाश क्लब औश्र महात्मा गांधी क्लब के मध्य हुआ। जयप्रकाश क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर रोहित के 39 रनों की बदोलत 156 रन बनाए। महात्मा गांधी क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सोनू 37 रन की बदोलत और दीपक के 32 रनों की मदद से मैच की 5 गेंदे शेष रहते यह मैच जीत लिया सोनू को 2 विकेट और 37 रन बनाने के लिए मैन ऑफ दी मैच दिया गया ।
पुरूस्कार वितरणः- मुख्य अतिथि के रूप में सेन्ट मायकल के कोच एवं बी.डी.सी.ए.के नव निर्वाचित सह सचिव मोहम्मद शकील ने दोनों मैन ऑफ दी मैच पुरूस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर सूरज वागजई, सुबोध इन्गले, कर्मवीर सेना के अध्यक्ष आशीष श्रवण, सचिव हीरालाल श्रीवास, उपाध्यक्ष रवि करौसिया सहित पदाधिकारी गण मौजूद थे।
Comments
Post a Comment