नरेन्द्रसिंह तोमर - मध्यप्रदेश में भारतीय जनता के प्रदेश अध्यक्ष - रेल बजट से निराश
रेल बजट: ‘‘संसद से शुरू और सोनिया पर खत्म, मध्यप्रदेश और आम आदमी निराश’’ - नरेन्द्रसिंह तोमर मध्यप्रदेश में भारतीय जनता के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर ने रेल बजट को निराशजनक बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों की उपेक्षा की गयी है। मध्यप्रदेश में रेल सेवाओं के विस्तार और संवर्धन की योजनाओं को ओझल किया गया है। इस बजट में भी पिछले बजट की तरह यह देखने में आया कि रेलमंत्री की बजट यात्रा संसद से शुरू होकर सोनिया गांधी पर समाप्त हुई, जिससे मध्यप्रदेश और आम आदमी निराश हुआ है। लगता है कि रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने रायबरेली-अमेठी को ही भारतीय रेल क्षेत्र मानकर विकास के लक्ष्य की इतिश्री कर ली है। उन्होनें रोजगार एवं रेल उद्योगों को लेकर किसी भी प्रकार का मध्यप्रदेश में न होना इस बात का द्योतक है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों के साथ गंभीर भेदभाव करती है। उन्होनें कहा कि रेलवे की आमदनी बढ़ाने में मध्यप्रदेश की सवा सात करोड़ जनता का भी बड़ा हिस्सा है, परन्तु उसका भी ख्याल नहीं रखा गया और मध्यप्रदेश के हिस्सें में रेलवे उपकरण बनाने के बड़े कारखाने प्रदेश...