हिन्दुस्तान विचार - हरिद्वार - गायत्री परिवार
उज्जैन में हुआ नरेंद्र मोदी और मोहन भगवत का मिलान जनता में ख़ुशी की लहर
हरिद्वार 11 मई 2016 (उत्तराखंड) मध्यप्रदेश की पावन नगरी उज्जैन के सिंहस्थ के दौरान १२ मई से होने वाले वैचारिक महाकुंभ में हिस्सा लेने गायत्री परिवार प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या आज उज्जैन के लिए रवाना होंगे। वे सिंहस्थ का सार्वभौमिक संदेश देने के लिए आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विचार महाकुंभ उज्जैन के समीप निनोरा ग्राम में सहभागी होंगे। १२ से १४ मई तक होने वाले इस आयोजन में पांच राज्यों के मुख्यमंत्री व तीन केन्द्रीय मंत्री सहित कई देशों से विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। समापन सत्र में पूर्वान्ह ११.३० से मध्यान्ह १.३० बजे तक सिंहस्थ २०१६ के सार्वभौम संदेश का विमोचन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना विशेष अतिथि होंगे। सत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे। वैचारिक महाकुंभ का उद्घाटन १२ मई को सुबह १० बजे होगा। डॉ पंड्या तिन दिन तक सिंहस्थ में गायत्री परिवार द्वारा आयोजित १०८ कुंडीय गायत्री महायज्ञ में गायत्री दीक्षा देंगे तथा विचार मंच से श्रद्धालुओं को सम्बोधित करेंगे।
उद्घाटन सत्र में साथ होंगे मोहन भागवत
वैचारिक महाकुंभ का उद्घाटन १२ मई को सुबह १० बजे होगा। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत उद्बोधन करेंगे। इसी कड़ी में महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानए सिकियोंग सीटीएडी धर्मशाला लोबसंग संगे और कुलाधिपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय प्रणव पंडया के उद्बोधन होंगे।
Comments
Post a Comment