किसान के घर भोजन किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने
बैतूल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के बैतूल जिला अध्य्क्ष जितेन्द कपूर ने 26-05-2016 को एक गरीब किसान के घर पर भोजन किया और रात्रि विश्राम किया। इस वीडियो को देखकर यह बात सिद्ध होती है मध्यप्रदेश में किसान अकेला नहीं है सरकार उसकी चिंता करने उसके साथ है। इससे यह बात भी सिद्ध होती है की बीजेपी आम नागरिक आम किसान और आम जनता की सरकार है और सदैव जनता की चिंता करती है और प्रदेश को आगे बढ़ने में भी अग्रसर है। इस वीडियो में शिवराज सिंह किसान के परिवार से कह रहे देखे जा सकते है वीडियो बन आप भी आ जाइये इससे साबित होता है ही मुख्यमंत्री केवल अपने बारे में ही नहीं बल्कि गरीब किसान के बारे में भी सोचते है। बैतूल से हिन्दुस्तान विचार की ख़ास रिपोर्ट।
हिन्दुस्तान विचार
ईमेल : hindustanvichar@yahoo.in
Comments
Post a Comment