हिन्दुस्तान विचार - निरीक्षण किया सुरजीत सिंह चैहान ने पार्क का
मध्यप्रदेश की राजधानी में भोपाल निगम परिषद अध्यक्ष डाॅ. सुरजीत सिंह चैहान ने किया यातायात पार्क का निरीक्षण
भोपाल (म.प्र) 11 मई 2016 नगर निगम परिषद अध्यक्ष डाॅ. सुरजीत सिंह चैहान ने जोन क्र. 8 कार्यालय के समीप स्थित यातायात पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिषद अध्यक्ष डाॅ. चैहान ने यातायात पार्क में बने फाउंटेन में भरे हुए गंदे पानी को निकलवाकर साफ पानी भरवाने तथा फाउंटेन को दुरूस्त कराकर चालू कराने के निर्देश दिए। डाॅ. चैहान ने यातायात पार्क के समीप स्थित नाले की दीवारों में आवश्यक मरम्मत कराने के निर्देश दिए। डाॅ. चैहान ने जोन क्र. 8 के कार्यालय का भी निरीक्षण किया और जोनल अधिकारी से जोन से संबंधित कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद के सदस्य शंकर मकोरिया, जोन क्र. 8 के अध्यक्ष राजेश खटीक, जोनल अधिकारी श्यामलाल शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment