हिन्दुस्तान विचार - उज्जैन सिंहस्थ महाकुंभ 2016

मध्यप्रदेश के पविरत्र शहर उज्जैन में 7 मई 2016 को आयोजित युवा संगम में जूना पीठाधीष्वर आचार्य



अवधेशानंद महाराज का युवाओं को मार्गदर्शन प्राप्त होगा



मध्यप्रदेश की भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप मौर्य ने बताया कि सिंहस्थ महाकुंभ के पावन अवसर पर देश की युवा उर्जा को अध्यात्म के रास्ते मातृभूमि के  हितार्थ समर्पित होने के लिए 7 मई 2016 को उज्जैन में पं दीनदयाल विचार प्रकाशन के चरैवेति मंडप में युवा संगम का वृहद कार्यक्रम आयोजित किया है। इसमें प्रदेश के सभी जिलों से युवा कार्यकर्ता भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि पं दीनदयाल पुरम डीयू 21 उजरखेडा में होने जा रहे 7 मई के युवा संगम में जूना पीठाधीष्वर आचार्य महामंडलेष्वर पं अवधेशानंद महाराज युवा एवं अध्यात्म विषय पर युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान युवाओं के लिए समसामयिक मार्गदर्शन विषय पर केन्द्रीय इस्पात मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवा और सरकारों की भूमिका विषय पर केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री श्रीमति स्मृति ईरानी राष्ट्रीय निर्माण में शैक्षणिक परिसर की भूमिका विषय पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर खेल एवं युवा विषय एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमारसिंह चौहान युवाओं के सामाजिक एवं राजनैतिक क्षेत्र में जवाबदेही विषय पर युवाओं को संबोधित करेंगे। उदबोधन के पूर्व देशभक्ति कार्यक्रम के रंगारंग कार्यक्रम होंगे।













Comments

Popular posts from this blog

युवाओं पर छाया टी.वी. पर आने का क्रेज

Tito's (GOA India)

BEFORE WE HAD 4 TIGERS & NOW WE HAVE 6 TIGERS: Mr Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding & Fitness Association)