Jitendra Kapoor And Nandkumarsingh Chouhan Interview

बैतूल उपचुनाव में नंदू भैया और जितेन्द कपूर के ख़ास बातचीत

जितेन्द कपूर नंदू भैया को 66 केंद्रों के पत्रक सौंपते हुए 

नंदू भैया और जितेन्द कपूर  की अध्यक्षता में तैयार होते बीजेपी प्रत्याशी मंगल सिंह के रथ 

नंदू भैया और जितेन्द कपूर  की अध्यक्षता में तैयार होते बीजेपी प्रत्याशी मंगल सिंह के रथ 

हिन्दुस्तान विचार के विशेष संवाददाता डॉ सुमित राना जो की बैतूल जिले के उपचुनाव के नतीजे आने तक मध्यप्रदेश के बैतूल जिले पर खास नज़ारे गड़ाए हिन्दुस्तान विचार के पाठको के लिए बैतूल से पल पल की ख़बरें पहुँचा रहे है।  आज दिनांक 16 मई 2016 को डॉ राना ने बैतूल के चिचोली ग्रामीण मण्डल का दौरा किया और आज वहां उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्य्क्ष नंदू भैया और जिला अध्य्क्ष जितेन्द कपूर से मुलाकात और चुनाव के विषय पर खास बातचीत की में बैतूल बीजेपी जिला अध्य्क्ष जितेन्द कपूर ने चिचोली मंडल को बधाई देते हुए बताया की आज सभी 66 मतदान केन्द्रों के पत्रक भरके मध्यप्रदेश अध्य्क्ष नंदकुमारसिंह चौहान को सौंप दिए है और कल से हर मंडल के लिए रथ तैयार हो गए है। बैतूल बीजेपी जिला अध्य्क्ष जितेन्द कपूर ने "राह संगर्ष की जो चलता है वोही संसार को बदलता है, जिसने रातों में जंग जीती है सूर्य बनकर वही निकलता है"  डॉ सुमित राना के अनुसार बैतूल में कांग्रेस बहुत ही फिखी परती नज़र आई। ना तो बैतूल में आम जनता दे बातचीत के दौरान कांग्रेस के प्रत्याशी की कहीं ज़िक्र सुने को मिला। वही दूसरी और बीजेपी की जीत की लेहर दिखाई दी और बीजेपी के सब बड़े नेताओं की मोजूदगी यह "सबका साथ सबका विकास" दर्शा रही है की बीजेपी कथनी में नहीं करनी में विश्वास रखती है। हमारी और से बीजेपी से मंगल सिंह और अन्य पार्टियों के सभी प्रत्याशियों को बेस्ट ऑफ़ लक। जय हिन्द। 


डॉ सुमित राना की बैतूल से खास रिपोर्ट 


















Comments

Popular posts from this blog

युवाओं पर छाया टी.वी. पर आने का क्रेज

Tito's (GOA India)