जिम्मी अग्रवाल की भोपाल नगर निगम पर एक रिपोर्ट

भोपाल नगर निगम आयुक्त छवि भारद्वाज ने की जनसुनवाई

नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश

हिन्दुस्तान विचार के विशेष संवाददाता जिम्मी अग्रवाल की रिपोर्ट  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में टी टी नगर छेत्र में माता मंदिर स्थित नगर निगम मुख्यालय में भोपाल नगर निगम आयुक्त छवि भारद्वाज ने जनसुनवाई की और नागरिकों द्वारा बताई गई समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना और उनके शीघ्रतापूर्वक निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई के दौरान नागरिकों ने पेयजल, अतिक्रमण, पेंशन चालू करने, इन्द्रा नगर सर्वे सूची में नाम जोड़कर मकान आवंटित करने, चलित पान ठेला लगाने की अनुमति देने, जलप्रदाय सर्विस लाईन दुरूस्त कराने, राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि प्रदान करने, रिलायन्स कंपनी द्वारा सड़कों को खोदकर छोड़ देने, स्ट्रीट लाईट मरम्मत कराने, बैरसिया रोड पर तहबाजारी पुनः प्रारंभ करने आदि समस्याओं / शिकायतों हेतु व्यक्तिगत व सामूहिक रूप से उपस्थित होकर 32 आवेदन प्रस्तुत किए। 

छवि भारद्वाज ने नागरिकों की समस्याओं / शिकायतों के त्वरित निदान हेतु मंगलवार को माता मंदिर स्थित कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान नागरिकों द्वारा बताई गई समस्याओं एवं शिकायतों पर शीघ्रतापूर्वक समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निगम आयुक्त श्रीमती भारद्वाज ने जनसुनवाई के दौरान नागरिकों ने हाउसिंग बोर्ड, गैस राहत कालोनी और विजय नगर वार्ड 37 में कम दबाव से जलप्रदाय होने, गैस राहत कालोनी करोंद में पाईप लाईन दुरूस्त कराने, गिन्नौरी में रिलायन्स कंपनी द्वारा सड़कों को खोदकर छोड़ देने की शिकायत दर्ज कराई जबकि गिन्नौरी में स्ट्रीट लाईट मरम्मत कराने, विनोबा कालोनी का पुर्ननिर्माण कराने, भोपाल टॉकीज से डी.आई.जी. बंगले तक बैरसिया रोड पर दोनों ओर तहबाजारी पुनः प्रारंभ करने, राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि उपलब्ध कराने, कायस्थपुरा और शिर्डिपुरम, वार्ड 42 महालक्ष्मी परिसर, दशहरा मैदान आदि क्षेत्रां में सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाने, इन्द्रा नगर सर्वे सूची में नाम जोड़कर मकान आवंटित करने, न्यू मार्केट के समीप स्थित दशहरा मैदान पर गुमठी रखने की अनुमति प्रदान करने, ई-सेक्टर बरखेड़ा में चलित पान ठेला लगाने की अनुमति देने, पारस नगर कालोनी स्थित मस्जिद में निःशुल्क नल कनेक्शन प्रदान करने, पेंशन चालू करने आदि से संबंधित प्राप्त शिकायत / समस्याओं के निराकरण हेतु शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान अपर आयुक्तगण जी.पी. माली, चन्द्रमौली शुक्ला, बी.के. चतुर्वेदी, एम.पी. सिंह, सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है