हिन्दुस्तान विचार - डॉक्टर्स ने बताए तंबाकू छोड़ने के उपाय
डॉक्टर्स ने बताए तंबाकू छोड़ने के उपाय
भोपाल (म.प्र)। विष्व तंबाकू निषेध दिवस पर बैरसिया रोड स्थित संभावना सेटेलाइट सेंटर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लोगों को तंबाकू और तंबाकू उत्पादों से होने वाले रोगों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में तंबाकू छोड़ने और जिंदगी चुनने की अपील की गई। बताया गया कि देष में हर साल धूम्रपान से आठ लाख से अधिक लोगों की मौत हो जाती है। धूम्रपान करने वालों को कैंसर और दिल का दौरा पड़ने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए तंबाकू उत्पादों का सेवन न ही किया जाये तो बेहतर है।
कार्यक्रम में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने तम्बाकू सेवन के हानिकारक प्रभाव और तम्बाकू छोड़ने के उपाय के बारे में भी विस्तार से बताया। ये जागरूकता कार्यक्रम डॉ. अजय भंबल, डॉ. ऐश्वर्या सिंह, डॉ. पूनम पंड्या के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. अमित शर्मा, डॉ. तौसिफ खान, डॉ. सौम्या ओझा ने तम्बाकू के दुष्प्रभाव के बारे में समझाया। इसके अलावा डॉ. अभिषेक पुरोहित, डॉ. भारती, डॉ. स्वप्निल, डॉ. गरिमा, डॉ. तरूण ने भी मरीजों व गैस पीड़ितों को तम्बाकू उत्पादों से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया और धूम्रपान छोड़ने के उपाय बतलाए।
Comments
Post a Comment