हिन्दुस्तान विचार - कोलार से तरुण चतुर्वेदी की रिपोर्ट
भोपाल के कोलार में पाईप लाईन बस्ट हो जाने के कारण 01 जून को संबंधित क्षेत्रों में प्रातःकालीन जलप्रदाय रहेगा प्रभावित
मध्यप्रदेश के भोपाल शहर के कोलार छेत्र से हिन्दुस्तान विचार (राष्ट्रीय पत्रिका एवं ब्लॉग / वेबसाइट) के अस्थाई संवाददाता तरुण चतुर्वेदी की खास रिपोर्ट।
तरुण चतुर्वेदी हिन्दुस्तान विचार के अस्थाई संवाददाता |
कोलर जलप्रदाय योजना के अंतर्गत फीडर मेन क्र. 01 में एकांत पार्क के अंदर 1200 मि.मीटर व्यास की पी.एस.पी. पाईप लाईन के बस्ट हो जाने के कारण बुधवार, 01 जून 2016 को अरेरा कालोनी (ई-01 से ई-05), हबीबगंज रेल्वे स्टेशन, 1100 क्वाटर्स, बघीरा अपार्टमेंट, जनता क्वाटर्स, सांई बाबा नगर, ई-6 और ई-7 अरेरा कालोनी, शिवाजी नगर, बाल विहार, काजी कैम्प, कांग्रेस नगर, आरिफ नगर, पिंजोमल, टीलाजमालपुरा, पी.जी.बी.टी. कॉलेज, चौकसे नगर और जे.पी. नगर इत्यादि क्षेत्रों में प्रातःकालीन जलप्रदाय प्रभावित रहेगा।
Comments
Post a Comment