भोपाल स्टेशन का निरीक्षण
जेडआरयूसीसी सदस्य चक्रधर सिंह ने भोपाल स्टेशन का निरीक्षण किया
प्लेटफार्म नं. 6 पर स्वचलित सीढी एवं बीना सिरे पर एफओबी का निर्माण जरूरी
क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्षदात्री समिति पश्चिम मध्य रेल जोन जबलपुर के सदस्य लाल चक्रधर सिंह ने भोपाल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बृजेन्द्र कुमार को सूचना देकर भोपाल स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीनें लगायी गई परंतु यह न तो अभी काम कर रही है न तो सिंहस्थ के दौरान काम की। उपस्टेशन प्रबंधक वाणिज्य कार्यालय में दो व्हील चेयर उपलब्ध मिली जिनके पाए टूटे हुए थे। इंक्वायरी कक्ष में 9 कम्प्यूटर लगे हुए है जिसे मात्र दो कर्मचारी चलाते है। जो समय से गाडियों की स्थिति को सिस्टम में फीड नहीं कर पाते जिससे यात्रियों को गाडियों की अदतन स्थिति नहीं बतायी जा सक रही है। प्लेटफार्म नं. 6 पर बीना सिरे पर वाटर कूलर नहीं है। न ही रिफ्रेशमेंट रूम में वाटर कूलर है। प्लेटफार्म पर अवैध वेंडरों द्वारा 20 रू में पानी की ठंडी बोतले बेधडक बेची जा रही है। प्रत्येक खाद्य सामग्री के पैकेट एवं कोल्ड डिंक 5 रू अतिरिक्त दर पर बेची जा रही है।
पूरे सिंहस्थ के दौरान भी यही स्थिति बनी रही। 17 अप्रैल एवं 23 अप्रैल को सिनियर डीसीएम को यात्रियों से हो रही इस लूट की जानकारी देने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया। जबकि एनाउंसिंग के माध्यम से अतिरिक्त दर से खाद्य सामग्री एवं पेय न तो बेचने एवं न ही खरीदने हेतु लगातार एनांउस करने का सुझाव दिया गया था। रेलवे द्वारा अब लगभग सभी गाडियां 24 बोगी क्षमता की चलाने के बावजूद नए बनाए गए प्लेटफार्म नं. 6 को मात्र 22 बोगी क्षमताए 5 नं. भी 22 बोगी क्षमताए प्लेटफार्म नं. 3 एवं 4 23 बोगी क्षमता के होने के कारण मैन लाइन की गाडियां अन्य प्लेटफार्मो पर नहीं ली जा सक रही है। प्लेटफार्म नं. 2 एवं 3 काफी सकरा है यात्रियों की भीड इस पर अनियंत्रित रहती है। रेल अधिकारियों ने दूरदृष्टि से इन प्लेटफार्मो का ड्राइंग एवं निर्माण नहीं किया। प्लेटफार्म नं. 6 की तरफ स्वचलित सीढी तथा प्लेटफार्म 6 से 1 की तरफ जाने के लिए बीना सिरे पर फूट ओव्हर ब्रिज की भी आवयश्कता महसूस की गयी है।
Comments
Post a Comment