हिन्दुस्तान विचार के विशेष संवादाता जिम्मी अग्रवाल ने किया उज्जैन का दौरा और लिया जायज़ा
दौरा और जायज़ा ( उज्जैन )
हिन्दुस्तान विचार के विशेष संवादाता जिम्मी अग्रवाल ने मध्यप्रदेश के अमृत मेले, उज्जैन शहर के स्तिथि का जायज़ा लिया। एक तरफ तो हिन्दुस्तान विचार के विशेष संवादाता जिम्मी अग्रवाल को उज्जैन में बीजेपी के सरकार और मध्यप्रदेश शासन द्वारा किये गयी वयस्था बहुत ही उत्तम और सुखद लगी परन्तु भोपाल से उज्जैन के टोल नको पर हिन्दुस्तान विचार के विशेष संवादाता जिम्मी अग्रवाल को देखने को मिला यह आम जनता यहाँ गाड़ियों की लम्बी लम्बी कतरो से बेहद परेशान हो रही है हलाकि इंदौर की तरफ से उज्जैन आने के लिए शिवराज सिंह की राज्य सरकार ने सभी टोल नको को सिंहस्थ 2016 के चलते पूरी तरह से फ्री करने के आदेश दे दिये थे परन्तु टोल नाके वाला ने इस आदेश का पूरी तरह से पालन नहीं किया ऐसा ही कुछ देखने को मिला हिन्दुस्तान विचार के विशेष संवादाता जिम्मी अग्रवाल को तो उन्होंने टोल नाको पर गाड़ियों की लंबी कतरो को अपने कैमरे के माध्यम के हमारे पाठको और शिवराज सिंह सरकार के अधिकारियों के लिए कैद कर लिया। अब देखना यह है की क्या शिवराज सरकार उज्जैन में पधार रहे भक्तो के सुख सुविधा के लिए इस बारे में क्या कदम उठती है ?
Comments
Post a Comment