हिन्दुस्तान विचार - भोपाल महापौर जनसुविधा स्वीकृति

भोपाल महापौर परिषद ने जनसुविधा एवं विकास संबंधी प्रस्तावों को प्रदान की स्वीकृति





भोपाल महापौर आलोक शर्मा की अध्यक्षता में 6 मई 2016 शुक्रवार को सम्पन्न महापौर परिषद की बैठक में जनसुविधा एवं विकास संबंधी अनेक प्रस्तावों को अपनी स्वीकृति प्रदान की। 

महापौर परिषद ने अचल सम्पत्ति अंतरण नियम 2016 के क्रियान्वयन संबंधी प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति प्रदान की साथ ही भोपाल के  न्यू मार्केट टी.टी. नगर स्थित सब्जी विक्रेताओं से तहबाजारी जमा कराने, संत हिरदाराम नगर मल्टी लेवल पार्किंग भूतल एवं प्रथम तल पर अनिर्मित दुकानों के लिए अमांत्रित आॅफरों में से एक दुकान का आॅफर स्वीकृत करने और शेष दुकानों के लिए पुनः आॅफर आमंत्रित करने तथा आरक्षित वर्ग की दुकानों सम्पत्ति अंतरण अधिनियम 2016 के अंतर्गत नियमानुसार अनारक्षित वर्ग में परिवर्तन कर आॅफर आमंत्रण की कार्यवाही संबंधी, फूड पाईंट को अधिकतम वार्षिक लाईसेंस शुल्क के आधार पर दिए जाने हेतु आॅफर आमंत्रित करने संबंधी, इतवारा मछली मार्केट के बाजू में दुकान निर्मित कर आॅफरकर्ताओं को आवंटन की कार्यवाही निरस्त करने संबंधी, भोपाल उत्सव मेला समिति को 01 दिसम्बर 2016 से 15 फरवरी 2017 तक न्यू मार्केट दशहरा मैदान का आरक्षण करने संबंधी, ट्रांसपोर्ट नगर के 44 व्यवसायिक भूखण्डों के लिए आॅफर आमंत्रित करने संबंधी, नव बहार सब्जी मण्डी में तहबाजारी का ठेका देने संबंधी, भैंसाखेडी में सीवेज समस्या के निदान हेतु न्यूनतम आॅफर की स्वीकृति संबंधी, शाहपुरा तालाब 12 एम.एल.डी. क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट लगाने हेतु 03 करोड 60 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति संबंधी, राजीव आवास योजना अंतर्गत कल्पना नगर में 155 आवासों के निर्माण हेतु 11 करोड 26 लाख 11 हजार 643 रुपये की स्वीकृति संबंधी, झीलों के सौंदर्यीकरण हेतु छोटे एवं बड़े तालाब में फाउंटेन स्थापित करने हेतु प्रशासकीय स्वीकृति संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की।

महापौर परिषद ने शासन द्वारा स्वीकृत आदर्श कार्मिक संरचना 2014 के क्रियान्वयन संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्मिक संरचना में परिवर्तन किए जाने के संबंध में महापौर परिषद के सदस्यों एवं वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति का गठन कर कार्मिक संरचना में परिवर्तन संबंधी कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की व्यवस्था दी। 

समिति में महापौर परिषद के सदस्य आशा जैन, कृष्णमोहन सोनी, केवल मिश्रा, दिनेश यादव, अपर आयुक्त जी.पी. माली, उपायुक्तद्वय सुधा भार्गव एवं एल.आर. कोली रहेंगे।













Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है