हिन्दुस्तान विचार -कोलार से होशंगाबाद रोड जाने में होगी सहूलियत
कोलार वासियो को विभिन्न मार्गो के माध्यम से नये भोपाल, होशंगाबाद रोड जाने में होगी सहूलियत
कोलार में बढ़ते ट्रैफिक पर नियंत्रण में भोपाल शहर में हुज़ूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा और वार्ड 82 पार्षद एवं (एम आई सी सदस्य) भूपेंद्र माली, पार्षद रविन्द्र यति की पहल। रामेश्वर शर्मा के अथक प्रयासों से कोलारवासियो को ट्रैफिक जाम से आये दिन होने वाली दिक्कतों से निज़ात मिलने जा रही है । बैरागढ़ चीचली से मंदाकनी मैदान कोलार मुख्य मार्गद्ध तक बायपास रोड का निर्माण कराया जा रहा है । हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने रानी अवंतीबाई मार्ग से मंदाकनी मैदान को जोड़ने वाली सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन भूमिका रेसीडेंसी पर किया । 2 करोड़ 16 लाख की लागत से बनने वाली 4200 मीटर इस सड़क की चौड़ाई 7.5 मीटर रहेगी, इस सड़क का निर्माण राजधानी परियोजना प्रशासन द्वारा किया जायेगा । शर्मा ने बताया की कोलार मुख्य मार्ग पर आये दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम से छुटकारा पाने के लिये इस बाय पास रोड का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया की बैरागढ़ चीचली से रानी अवंती बाई मार्ग का निर्माण पूर्व में कराया जा चूका है । यह रोड लोक निर्माण विभाग द्वारा बनायीं गयी है गौरतलब है की उक्त सड़क का भूमि पूजन विधायक शर्मा द्वारा विधायक बनने के तत्काल बाद किया गया था ।
बैरागढ़ चीचली से रानी अवंती बाई मार्ग तक इस सड़क की दूरी कुल 2 किलोमीटर है ।
भोपाल शहर के कोलर के बैरागढ़ चीचली से मंदाकनी मैदान पर कोलार मुख्य मार्ग पर जोड़ने वाले इस बायपास की कुल दूरी 6 किलोमीटर है । रामेश्वर शर्मा ने बताया की बहुत जल्द ही जे के अस्पताल के सामने इस मार्ग के जंक्शन पर एक पुल का निर्माण भी कराया जायेगा जो की सीधा शाहपुरा, भरत नगर, हबीबगंज, चुनाभट्टी अथवा नये भोपाल को जोड़ेगा। इस मार्ग के निर्माण के पश्च्यात कोलार के किसी भी नागरिक को ट्रैफिक जाम या आपातकालीन स्थिति में परेशान नहीं होना पड़ेगा । इस मार्ग से कोलार सहित आसपास के लगभग 2 लाख नागरिक इससे सीधे लाभान्वित होंगे । इस मार्ग के निर्माण से पूर्व उनके द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियो अधिकारियो एवं स्थानीय नागरिको के साथ दौरा किया गया । फलस्वरूप कोलार को ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिये इस बायपास के निर्माण का निर्णय लिया गया, घनी आबादी वाले कोलार में नागरिको की सुविधा के मद्देनज़र इस मार्ग का अलग अलग भागो में निर्माण कराया गया है जिससे नागरिको को इसका लाभ पहुँच सके। शर्मा ने स्थानीय नागरिको को संबोधित करते हुए कहा की कोलार के समग्र विकास में निरंतर आपके द्वारा मिल रहे इसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता है आप सब के सहयोग से हम ग्रीन कोलार क्लीन कोलार का निर्माण करेंगे । कार्यक्रम के दौरानशर्मा का स्थानीय नागरिको द्वारा बड़ी फूलो की माला पहनाकर सड़क निर्माण के लिए अभिन्दन किया गया !
मार्ग से लाभान्वित क्षेत्र एक नज़र में :
कोलर के बैरागढ़ चीचली, दौलतपुर एधोली खदान, प्रियंका नगर एहिनोतिया गांव एमानसरोवर डेंटल कॉलेज, सुहागपुर एपिपलिया, गुराडी, सेमरी एअमरावत कलां एसोहागपुर एबांसखेड़ी झुग्गी बस्ती एसन खेड़ी झुग्गी बस्ती, आकाश नगर, गिरधर परिसर एसैफरॉन सिटी, कृष्णा होम्स एगिरधर गार्डन एशिवालय परिसर एसर्वजन सोसाइटी, डी के 5 एजे के अस्पताल ए सागर प्रीमियम टॉवरए भूमिका रेसीडेंसी एवेस्टर्न कौर्ट एवं मंदाकनी सोसायटी आदि इस मार्ग पर अन्य रहवासियो को इस बाय पास का सीधा लाभ पहुंचेगा ।
होशंगाबाद रोड से जुड़ेगा यह मार्ग :
यह मार्ग चार बत्ती चौराहे से कालीबाड़ी पुल से होते हुए बाबड़िया रेल्वे फाटक से होशंगाबाद रोड से सीधा जुड़ेगा। दानिश कुंज से कलियासोत नदी पर सलैया पुल के माध्यम से मिसरोद (होशंगाबाद रोड) से सीधा जुड़ेगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से स्थानीय पार्षद एवं एम आई सी सदस्य भूपेंद्र माली, पार्षद रविन्द्र यति,पार्षद पवन बोरानाए मंडल उपाध्यक्ष श्याम मीना, बी एस वाजपेयी, महेश तिवारी, इक़बाल खान, अमित शुक्ल, दीपक माथुर, अरुण तिवारी, डी ले पालीवाल, एस एस सेंगर, शोभा सिकरवार, गीता मिश्रा, गणेश तिवारी, राजेश सेंगर, राज शर्मा, प्रदीप पाटीदार, आकाश श्रीवास्तव, सहित बड़ी संख्या में माताये बहने कॉलोनी वासी उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment