JITENDRA KAPOOR Betul BJP President - बैतूल जिला अध्य्क्ष जितेन्द कपूर बैतूल उपचुनाव के लिए विशेष बैठक संबधित करते हुए
(मंगलसिंह धुर्वे के समर्थन में मतदान केन्द्र तक जमावट)
22 मई को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान घोड़ाडोंगरी
विधानसभा क्षेत्र में एक दर्जन ग्रामों में रोड शो करेंगे
रोड शो 23 मई को भी जारी रहेगा
बैतूल जिला अध्य्क्ष जितेन्द कपूर मंगल धुर्वे के प्रचार रथ को रवाना करते हुए |
बैतूल जिला अध्य्क्ष जितेन्द कपूर ने नेतृत्व में मंगल धुर्वे के प्रचार रथ तैयार |
बैतूल जिला अध्य्क्ष जितेन्द कपूर बैतूल उपचुनाव के लिए विशेष बैठक संबधित करते हुए |
भारतीय जनता पार्टी के मध्यप्रदेश मंत्री तपन भौमिक ने बैतूल जिले के घोडाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में चार संगठनात्मक मंडलों में पार्टी प्रत्याशी मंगलसिंह धुर्वे के समर्थन में आंचलिक जनता में भारी उत्साह है। क्षेत्र के सभी 340 मतदान केन्द्रों तक चुनाव संचालन की जमावट कर ली गयी है। प्रदेश के राजस्व मंत्री रामपाल सिंह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री, विजय शाहए महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमति माया सिंह सेक्टरवार जनसंपर्क में जुटी है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 22 मई को मलाजपुर से रोड शो आरंभ करेंगे। मुख्यमंत्री मलाजपुर में मंडई, तारा, कानेगांव, बोदरी, टप्पा, चीतली, जाखली, पाढर, नीमादानी, शाहपुर, मगडोह और भौरा पहुंचेंगे। भौरा पहुंचकर मुख्यमंत्री विशाल चुनाव सभा को संबोधित करेंगे। आप रात्रि विश्राम भौरा में करेंगे।
अगले दिन 23 मई को मुख्यमंत्री भौरा से रोड शो आरंभ करते हुए बानाबेहरा, सोनादेही, कुप्पा, बरजोरपुर, पोपलिया, चीखली, चूना हजूरी, पालखेडा और सीरा पाटला पहुंचेंगे। रात्रिकालीन जनसभा को सीरा पाटला में संबोधित करेंगे।
तपन भौमिक ने बताया कि अलेकश आर्य, जसवंत सिंह हाडा, सुरेश आर्य, हरिभैया जायसवाल, पंकज जोशी, यशपाल सिंह चावडा, विनोद सराठे, हेमंत खण्डेलवालए, जितेन्द्र कपूर ने सेक्टरवार कमान संभाल ली है तथा मतदान केन्द्र प्रभारियों, पेज प्रमुखों की बैठके ली जा रही है। पूर्व में लगातार तीन दिनों तक प्रवास कर प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान सेक्टर बैठकों में कार्यकर्ताओं को संबोधन के साथ जवाबदेही सौंप चुके है।
Comments
Post a Comment