बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में उपचुनाव - हिन्दुस्तान विचार के विशेष संवादाता डॉ सुमित राना की बैतूल से रिपोर्ट
आज मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में उपचुनाव की तयारी में बीजेपी का ज़ोर दिखाई दिया। बैतूल में बीजेपी से सेक्टर बैठक में मध्यप्रदेश बीजेपी संगठन मंत्री सुहास भगत और बैतूल जिला अध्य्क्ष जितेन्द्र कपूर दिखाई दिए। हिन्दुस्तान विचार के विशेष संवादाता डॉ सुमित राना ने बैतूल का दौरा किया और पाया की बैतूल जिला अध्य्क्ष जितेन्द्र कपूर ने वहाँ कमान स्वयं अपने हाथो में ले राखी है और वही दूसरी और दूर दूर तक कांग्रेस का कोई भी नाम और निशान कहीं दिखाई नहीं। इन सब बात और नीचे फोटो देखकर यह बात तो साफ़ तौर पर कही जा सकती है कि घोड़ाडोंगरी में उपचुनाव में जीत बीजेपी की ही होनी निश्चित है
मध्यप्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्य्क्ष नंदू भैया, संगठन मंत्री सुहास भगत और बैतूल जिला अध्य्क्ष जितेन्द्र कपूर
बीजेपी की सेक्टर बैठक की फोटो
Comments
Post a Comment