Posts

Showing posts from May, 2016

हिन्दुस्तान विचार - कोलार से तरुण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

Image
भोपाल के कोलार में पाईप लाईन बस्ट हो जाने के कारण 01 जून को संबंधित क्षेत्रों में प्रातःकालीन जलप्रदाय रहेगा प्रभावित मध्यप्रदेश के भोपाल शहर के  कोलार छेत्र से हिन्दुस्तान विचार (राष्ट्रीय पत्रिका एवं ब्लॉग / वेबसाइट) के अस्थाई संवाददाता तरुण चतुर्वेदी   की खास रिपोर्ट।  तरुण चतुर्वेदी हिन्दुस्तान विचार के अस्थाई संवाददाता  कोलर  जलप्रदाय योजना के अंतर्गत फीडर मेन क्र. 01 में एकांत पार्क के अंदर 1200 मि.मीटर व्यास की पी.एस.पी. पाईप लाईन के बस्ट हो जाने के कारण बुधवार, 01 जून 2016 को अरेरा कालोनी (ई-01 से ई-05), हबीबगंज रेल्वे स्टेशन, 1100 क्वाटर्स, बघीरा अपार्टमेंट, जनता क्वाटर्स, सांई बाबा नगर, ई-6 और ई-7 अरेरा कालोनी, शिवाजी नगर, बाल विहार, काजी कैम्प, कांग्रेस नगर, आरिफ नगर, पिंजोमल, टीलाजमालपुरा, पी.जी.बी.टी. कॉलेज, चौकसे नगर और जे.पी. नगर इत्यादि क्षेत्रों में प्रातःकालीन जलप्रदाय प्रभावित रहेगा। हिन्दुस्तान विचार सिटी न्यूज़ सेक्शन  ईमेल : hindustanvichar@yahoo.in

जिम्मी अग्रवाल की भोपाल नगर निगम पर एक रिपोर्ट

भोपाल नगर निगम आयुक्त छवि भारद्वाज ने की जनसुनवाई नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश हिन्दुस्तान विचार के विशेष संवाददाता जिम्मी अग्रवाल की रिपोर्ट   मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में टी टी नगर छेत्र में  माता मंदिर स्थित नगर निगम मुख्यालय में भोपाल नगर निगम आयुक्त छवि भारद्वाज ने जनसुनवाई की और नागरिकों द्वारा बताई गई समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना और उनके शीघ्रतापूर्वक निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई के दौरान नागरिकों ने पेयजल, अतिक्रमण, पेंशन चालू करने, इन्द्रा नगर सर्वे सूची में नाम जोड़कर मकान आवंटित करने, चलित पान ठेला लगाने की अनुमति देने, जलप्रदाय सर्विस लाईन दुरूस्त कराने, राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि प्रदान करने, रिलायन्स कंपनी द्वारा सड़कों को खोदकर छोड़ देने, स्ट्रीट लाईट मरम्मत कराने, बैरसिया रोड पर तहबाजारी पुनः प्रारंभ करने आदि समस्याओं / शिकायतों हेतु व्यक्तिगत व सामूहिक रूप से उपस्थित होकर 32 आवेदन प्रस्तुत किए।  छवि भारद्वाज ने नागरिकों की समस्याओं / शिकाय...

हिन्दुस्तान विचार - डॉक्टर्स ने बताए तंबाकू छोड़ने के उपाय

Image
डॉक्टर्स ने बताए तंबाकू छोड़ने के उपाय  भोपाल (म.प्र)। विष्व तंबाकू निषेध दिवस पर बैरसिया रोड स्थित संभावना सेटेलाइट सेंटर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लोगों को तंबाकू और तंबाकू उत्पादों से होने वाले रोगों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में तंबाकू छोड़ने और जिंदगी चुनने की अपील की गई। बताया गया कि देष में हर साल धूम्रपान से आठ लाख से अधिक लोगों की मौत हो जाती है। धूम्रपान करने वालों को कैंसर और दिल का दौरा पड़ने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए तंबाकू उत्पादों का सेवन न ही किया जाये तो बेहतर है। कार्यक्रम में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने तम्बाकू सेवन के हानिकारक प्रभाव और तम्बाकू छोड़ने के उपाय के बारे में भी विस्तार से बताया। ये जागरूकता कार्यक्रम डॉ. अजय भंबल, डॉ. ऐश्वर्या सिंह, डॉ. पूनम पंड्या के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. अमित शर्मा, डॉ. तौसिफ खान, डॉ. सौम्या ओझा ने तम्बाकू के दुष्प्रभाव के बारे में समझाया। इसके अलावा डॉ. अभिषेक पुरोहित, डॉ. भारती, डॉ. स्वप्निल, डॉ. गरिमा, डॉ. तरूण ने भी मरीजों व गैस पीड़ितों को तम्बाकू उत्पादों से हो...

हिन्दुस्तान विचार - स्पोर्ट्स न्यूज़

Image
अंकुर क्रिकेट अकादमी भोपाल टीम ने हिन्दू जीमखाना मुंबई टीम को हराया मुम्बई स्थिति क्रास मैदान पर अपने दौरे के तीसरे मैच में अंकुर क्रिकेट अकादमी, भोपाल ने हिन्दू जीमखाना मुम्बई को एकतरफा मैच में हरा दिया। हिन्दू जीमखाना मुम्बई के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी पूरी टीम 166 रनों पर आल आउट हो गई। मयूर परमार 66 रन, आकाश कलांदे 36 रन, आदित्य दयानायक 32 रन, शाद पठान ने 32 रन का योगदान अपनी टीम को दिया।  अंकुर क्रिकेट अकादमी, भोपाल की ओर से गेंदबाजी करते हुए आलेख मेहता ने 7 विकेट, मयंक साहू ने 2 विकेट, सार्थक सोनी ने 1 विकेट अपनी टीम के लिये प्राप्त किये। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अंकुर क्रिकेट अकादमी, भोपाल ने 32.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 167 रनों का लक्ष्य पूरा कर लिया अंकुर क्रिकेट अकादमी की ओर से शिवांस शर्मा 66 रन नाबाद, निखिल निगोटे 62 रन नाबाद रहकर अपनी टीम को जीताया। ज्ञातव्य हो कि हिन्दू जीमखाना मुम्बई की ओर से 5 खिलाड़ी, मुम्बई क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व करते है एवं 1 खिलाड़ी अंडर-23...

किसान के घर भोजन किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने

बैतूल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के बैतूल जिला अध्य्क्ष जितेन्द कपूर ने 26-05-2016 को एक गरीब किसान के घर पर भोजन किया और रात्रि विश्राम किया। इस वीडियो को देखकर यह बात सिद्ध होती है मध्यप्रदेश में किसान अकेला नहीं है सरकार उसकी चिंता करने उसके साथ है। इससे यह बात भी सिद्ध होती है की बीजेपी आम नागरिक आम किसान और आम जनता की सरकार है और सदैव जनता की चिंता करती है और प्रदेश को आगे बढ़ने में भी अग्रसर है। इस वीडियो में शिवराज सिंह किसान के परिवार से कह रहे देखे जा सकते है वीडियो बन  आप भी आ जाइये इससे साबित होता है ही मुख्यमंत्री केवल अपने बारे में ही नहीं बल्कि गरीब किसान के बारे में भी सोचते है। बैतूल से हिन्दुस्तान विचार की ख़ास रिपोर्ट।  हिन्दुस्तान विचार  ईमेल : hindustanvichar@yahoo.in

डॉ. विनय सहस्रबुद्धे - सरकार ने निश्कलंक शासन का उपहार दिया

Image
देश में राजनैतिक सुखद परिवर्तन के साथ नई कार्य संस्कृति का उदयए एनडीए डॉ विनय सहस्रबुद्धे    के साथ  बैतूल जिला अध्य्क्ष जि तेन्द्र कपूर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन प्रभारी डॉ. विनय सहस्रबुद्धे ने आज अल्प प्रवास के अवसर पर घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के संबंध में मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से चर्चा के दौरान अभियान की समीक्षा की। डॉ. विनय सहस्रबुद्धे ने बैतूल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि 2014 में देश में हताशा का वातावरण था। अनिर्णय की स्थिति पर देश का शासन लकवाग्रस्त हो चुका था। लोकसभा चुनाव में भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने जनता को स्वर दिया भविष्य की संभावनाओं से आश्व्स्त किया और जनता ने प्रचंड बहुमत देकर भाजपा को जनादेश देकर सत्ता सौंपी। नरेन्द्र मोदी ने यूपीए के विकल्प के रूप में जनआकांक्षा के अनुरूप एनडीए की सरकार देकर दो वर्षो में जनता का विश्वास जीता है। विकास की पटरी पर देश को पहुंचाया है। भारत वैश्विक पटल पर उभरा सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि...

भोपाल स्टेशन का निरीक्षण

Image
जेडआरयूसीसी सदस्य चक्रधर सिंह ने भोपाल स्टेशन का निरीक्षण किया प्लेटफार्म नं. 6 पर स्वचलित सीढी एवं बीना सिरे पर एफओबी का निर्माण जरूरी                 क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्षदात्री समिति पश्चिम मध्य रेल जोन जबलपुर के सदस्य लाल चक्रधर सिंह ने भोपाल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बृजेन्द्र कुमार को सूचना देकर भोपाल स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीनें लगायी गई परंतु यह न तो अभी काम कर रही है न तो सिंहस्थ के दौरान काम की। उपस्टेशन प्रबंधक वाणिज्य कार्यालय में दो व्हील चेयर उपलब्ध मिली जिनके पाए टूटे हुए थे। इंक्वायरी कक्ष में 9 कम्प्यूटर लगे हुए है जिसे मात्र दो कर्मचारी चलाते है। जो समय से गाडियों की स्थिति को सिस्टम में फीड नहीं कर पाते जिससे यात्रियों को गाडियों की अदतन स्थिति नहीं बतायी जा सक रही है। प्लेटफार्म नं. 6 पर बीना सिरे पर वाटर कूलर नहीं है। न ही रिफ्रेशमेंट रूम में वाटर कूलर है। प्लेटफार्म पर अवैध वेंडरों द्वारा 20 रू में पानी की ठंडी बोतले बेधडक बेची ज...

यशवी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बैतूल के प्रभावशाली जिला अध्य्क्ष जितेन्द्र कपूर

Image
(मुख्यमंत्री का घोड़ाडोंगरी में रोड शो) घोड़ाडांगरी प्रदेश में विकास का मॉडल बनेगा - शिवराज सिंह चौहान    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि घोड़ाडांगरी क्षेत्र में 30 मई को होने जा रहा उपचुनाव मतदान सिर्फ वोटों की गणना के लिए नहीं उपचुनाव क्षेत्रीय विकास और जनता के कल्याण के अवसर जुटाने का एक अवसर है। बीजेपी से विधयक प्रतिनिधि मंगलसिंह की विजय इस क्षेत्र की जनता के कल्याण की गारंटी होगी। उन्होंने कहा कि हाल के चुनाव में कांग्रेस अपनी निष्क्रियता के कारण अस्ताचल की ओर बढ़ी है और प्रदेशो की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की स्वीकार्यता पर अपनी मोहर लगाई है। पूर्वोत्तर और दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी का विस्तार हुआ है। घोड़ाडोंगरी की जनता क्षेत्रीय विकास के लिए 30 मई को कमल का बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनायेगी। शिवराज सिंह चौहान घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान के सिलसिले में रोड शो को संबोधित कर रहे थे बैतूल के प्रभावशाली जिला अध्य्क्ष जितेन्द्र कपूर इस रोड शो में हर वक़्त मुख्यमंत्री से साथ ही दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ग...

JITENDRA KAPOOR Betul BJP President - बैतूल जिला अध्य्क्ष जितेन्द कपूर बैतूल उपचुनाव के लिए विशेष बैठक संबधित करते हुए

Image
(मंगलसिंह धुर्वे के समर्थन में मतदान केन्द्र तक जमावट) 22 मई को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में एक दर्जन ग्रामों में रोड शो करेंगे रोड शो 23 मई को भी जारी रहेगा बैतूल जिला अध्य्क्ष जितेन्द कपूर मंगल धुर्वे के प्रचार रथ को रवाना करते हुए     बैतूल जिला अध्य्क्ष जितेन्द कपूर ने नेतृत्व में मंगल धुर्वे के प्रचार रथ तैयार   बैतूल जिला अध्य्क्ष जितेन्द कपूर बैतूल उपचुनाव के लिए विशेष बैठक संबधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के मध्यप्रदेश मंत्री तपन भौमिक ने बैतूल जिले के घोडाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में चार संगठनात्मक मंडलों में पार्टी प्रत्याशी मंगलसिंह धुर्वे के समर्थन में आंचलिक जनता में भारी उत्साह है। क्षेत्र के सभी 340 मतदान केन्द्रों तक चुनाव संचालन की जमावट कर ली गयी है। प्रदेश के राजस्व मंत्री रामपाल सिंह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री, विजय शाहए महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमति माया सिंह सेक्टरवार जनसंपर्क में जुटी है।               ...

सत्य कथा - "सुख सदन" लेखक - असलम सईद

सत्य कथा  "सुख सदन" लेखक - असलम सईद (भोपाल से) जीवन भर राधेश्याम का एक ही सपना था स्वयं का मकान जिसमें वह सुख से रहे सके पूरा जीवन उन्होंने किराये के मकान में रहकर गुजारा था किरायेदार और मकान मालिक की भिडंत का उन्हें भरपूर ज्ञान था मकान का किराया देकर भी किरायेदार को कभी सुख की नींद नहीं आती है, हर महीने की पहली तारीख को किरोयदार को नसीहतों का लम्बा भाषण सुनना पड़ता है कितनी भी तकलीफ किरायेदार को उस मकान में हो मकान मालिक का उससे कोई सरोकार नहीं होता, मकान के नल में अगर पानी नहीं आ रहा है तो क्या हुआ खरी खोटी सुनकर किरायेदार की ऑखों में पानी जरूर आ जाता है अगर मकान के सामने की गन्दी नाली से भयंकर दुर्गन्ध आती हो तो मकान मालिक को वह सुगन्ध ही लगती है उस सुगंध पर मकान मालिक एक लम्बा भाषण सुनाकर किरायेदार को यह बताने की कोशिश करता है कि ताजमहल के आसपास भी गंदगी रहती है तो क्या ताजमहल भी गंदा हो जाता है, आप मकान साफ रखिये आप को बाहर की दुर्गन्ध से क्या लेना-देना और मन मसोस कर किरायेदार को अपमान का घूट पीना ही पड़ता है वर्ना मकान खाली करने की सिर पर लटकती तलवार कभी...

हिन्दुस्तान विचार - असम में कमल खिला - भाजपा

Image
(प्रदेश कार्यालय में ऐतिहासिक जीत पर जश्न) पूर्वोत्तर भारत में (असम) कमल खिलाए भाजपा सर्वव्यापीए सर्वस्पर्शी की भावना मूर्तरूप हुई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से विधानसभा चुनाव में पार्टी का जनाधार बढ़ा -  नंदकुमारसिंह चौहान हाल के पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को असम में जनादेश प्राप्त होने केरल में पार्टी का खाता खोलने और पश्चिम बंगाल में पार्टी की सफलता तथा शेष स्थानों पर पार्टी का जनाधार विस्तृत होने पर प्रदेश कार्यालय पं दीनदयाल परिसर में कार्यकर्ताओं ने जोश खरोश के साथ जश्न मनाया। आतिशबाजी के साथ मिष्ठान्न वितरण किया गया। मध्यप्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने मध्यप्रदेसक के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा और कैलाश जोशी का स्वागत करते हुए खुशी में उन्हें मिष्ठान्न खिलाया और आशीर्वाद लिया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के महापुरूषों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की और कहा कि पार्टी ने सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी होने की ज...

Jitendra Kapoor And Nandkumarsingh Chouhan Interview

Image
बैतूल उपचुनाव में नंदू भैया और जितेन्द कपूर के ख़ास बातचीत जितेन्द कपूर  नंदू भैया को 66 केंद्रों के पत्रक सौंपते हुए  नंदू भैया और  जितेन्द कपूर  की अध्यक्षता में तैयार होते बीजेपी प्रत्याशी मंगल सिंह के रथ  नंदू भैया और  जितेन्द कपूर  की अध्यक्षता में तैयार होते बीजेपी प्रत्याशी मंगल सिंह के रथ  हिन्दुस्तान विचार के विशेष संवाददाता डॉ सुमित राना जो की बैतूल जिले के उपचुनाव के नतीजे आने तक मध्यप्रदेश के बैतूल जिले पर खास नज़ारे गड़ाए हिन्दुस्तान विचार के पाठको के लिए बैतूल से पल पल की ख़बरें पहुँचा रहे है।  आज दिनांक 16 मई 2016 को डॉ राना ने बैतूल के चिचोली ग्रामीण मण्डल का दौरा किया और आज वहां उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्य्क्ष नंदू भैया और जिला  अध्य्क्ष जितेन्द कपूर से मुलाकात और चुनाव के विषय पर खास बातचीत की में बैतूल बीजेपी  जिला  अध्य्क्ष जितेन्द कपूर ने चिचोली मंडल को बधाई देते हुए बताया की आज सभी 66 मतदान केन्द्रों के पत्रक भरके मध्य प्रदेश अध्य्क्ष नंदकुमारसिंह चौहान को सौंप दिए है और कल से हर...

हिन्दुस्तान विचार के विशेष संवादाता जिम्मी अग्रवाल ने किया उज्जैन का दौरा और लिया जायज़ा

Image
दौरा और जायज़ा ( उज्जैन ) हिन्दुस्तान विचार के विशेष संवादाता जिम्मी अग्रवाल ने मध्यप्रदेश के अमृत मेले, उज्जैन शहर के स्तिथि का जायज़ा लिया। एक तरफ तो  हिन्दुस्तान विचार के विशेष संवादाता जिम्मी अग्रवाल को उज्जैन में बीजेपी के सरकार और मध्यप्रदेश शासन द्वारा किये गयी वयस्था बहुत ही उत्तम और सुखद लगी परन्तु भोपाल से उज्जैन के टोल नको पर  हिन्दुस्तान विचार के विशेष संवादाता जिम्मी अग्रवाल को देखने को मिला यह आम जनता यहाँ गाड़ियों की लम्बी लम्बी कतरो से बेहद परेशान हो रही है हलाकि इंदौर की तरफ से उज्जैन आने के लिए शिवराज सिंह की राज्य सरकार ने सभी टोल नको को सिंहस्थ 2016 के चलते पूरी तरह से फ्री करने के आदेश दे दिये थे परन्तु टोल नाके वाला ने इस आदेश का पूरी तरह से पालन नहीं किया ऐसा ही कुछ देखने को मिला  हिन्दुस्तान विचार के विशेष संवादाता जिम्मी अग्रवाल को तो उन्होंने टोल नाको पर गाड़ियों की लंबी कतरो को अपने कैमरे के माध्यम के हमारे पाठको और शिवराज सिंह सरकार के अधिकारियों के लिए कैद कर लिया। अब देखना यह है की क्या शिवराज सरकार उज्जैन में ...

लेखक भरतचन्द्र नायक का विशेष लेख

आर्थिक उदारीकरण और बाजारवाद की आंधी में उपभोक्ता हाषिये पर...   आर्थिक उदारीकरण के विस्तार और ई.ट्रेडिंग के गुणगान से ठगे जा रहे उपभोक्ता बाजारवाद में अपने को हाशीये पर पा रहे है। जिस गति से उदारीकरण हुआ और ढोल पीटा गया उपभोक्ता न्याय की प्रत्याशा में उतना ही एकाकी महसूस कर रहा है। उपभोक्ता सुरक्षा विधेयक 2015 संसद में जब पेश कियाए उपभोक्ताआें ने आशा की किरण देखी थी। लेकिन यह भी एक बिडंवना है कि किसी लोकहित के मामले के लिए जब बहस टालने की नौबत आती है तो उसे संसद की संयुक्त समिति अथवा स्थायी समिति के हवाले विधेयक कर दिया जाता है। समिति की बैठक बैठती हैए और कभी - कभी सो जाती है और यदि खुदा न खास्ता उसने अपनी राय दे दी तो भी संसद में लोकहित के ऐसे अयश्यक मामले के लिए समय कम ही मिलता है। ऐसा कुछ हश्र देश के उपभोक्ता उपभोक्ता सुरक्षा विधेयक 2015 का देख रहे है। बाजारवाद की आंधी में मानवीय चेहरा नदारद नजर आ रहा है। बाजारवाद में औद्योगिक घरानों को मिली विज्ञापन की आजादी और ई.ट्रेडिंग की सुविधा तो कई मामले में उपभोक्ता के गले में फांस साबित होती है। वि...