Traffic Scene Bhopal - माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय श्री प्रणव मुखर्जी भोपाल पधार रहे हैं
यातायात पुलिस भोपाल
दिनांक -06.06.13 को माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय श्री प्रणव मुखर्जी भोपाल पधार रहे हैं। आगमन पश्चात माननीय महामहिम महोदय मिडिल स्टेट हैंगर, भोपाल से नरसिंहगढ तिराहा, आसाराम बापू तिराहा, गाॅधीनगर, मुबारकपुर चैराहा, लाम्बाखेडा चैराहा, होते हुए ग्राम मुगालिया कोट स्थित अटल बिहारी हिन्दी विश्वविद्यालय कार्यक्रम में लगभग 12.00 बजे पहंुचेंगे।
क्रार्यक्रम पश्चात उपरोक्त मार्ग से ही नरसिंहगढ तिराहा, लालघाटी, रेतघाट चैराहा, पोलीटेक्निक चैराहा, के.एन.प्रधान तिराहा होते हुये राजभवन पहुॅचेंगें। सायंकाल 16.00 बजे महामहिम महोदय राजभवन से पोलिटेक्निक चैराहा, रेतघाट, लालघाटी चैराहा, आसाराम बापू तिराहा होते हुए आरजीपीव्ही कार्यक्रम में पहुॅचेगें। क्रार्यक्रम पश्चात पुनः उक्त मार्ग से ही पोलिटेक्निक चैराहा तक आवेंगे एवं पोलिटेक्निक चैराहा से आकाशवाणी तिराहा, दूरदर्शन तिराहा, आठ बंगला होते हुए 18.00 बजे के लगभग आदिवासी संग्राहलय (ट्रायबल म्यूजियम) पहुॅचेंगें। कार्यक्रम पश्चात पोलिटेक्निक चैराहा होते हुए राजभवन पहुॅचेगें। महामहिम महोदय के आगमन एवं प्रस्थान के पूर्व उक्त व्हीव्हीआईपी मार्ग पर समस्त वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सामान्य ट्रैफिक को आगमन एवं प्रस्थान के 15 मिनिट पूर्व रोक दिया जावेगा एवं व्हीव्हीआईपी मार्ग पर नहीं आने दिया जावेगा व अन्य मार्गों पर डायवर्ट कर दिया जावेगा। महामहिम महोदय के विमानतल से अटल बिहारी हिन्दी विश्वविद्यालय कार्यक्रम स्थल तक आगमन एवं प्रस्थान के 01 घंटा पूर्व भारी वाहनों का प्रवेश मुबारकपुर तथा पटेल नगर से प्रतिबंधित कर दिया जायेगा। इस दौरान भारी वाहन चालक परेशानी से बचने के लिए पटेल नगर से भानपुर तथा मुबारकपुर से करौंद मार्ग का उपयोग कर अपने गंतव्य की ओर जा सकते है। व्हीव्हीआईपी. मूवमैण्ट के दौरान पीरगेट से पालीटेक्निक की ओर जाने वाला ट्रैफिक रेतघाट की ओर न जाकर मोती मस्जिद, बुधवारा, सुल्तानिया रोड, जहांगीराबाद गीराबाद होते हुए रोशनपुरा की ओर जा सकेगें। इसी प्रकार व्हीव्हीआईपी के राजभवन आने जाने के दौरान तथा ट्रायबल म्यूजियम जाने के समय बाणगंगा चैराहा एवं के एन प्रधान तिराहा से डायवर्सन लगाया जावेगा। उस समय उक्त मार्ग के स्थान पर रोशनपुरा, जहाँगीराबाद, तलैया, हमीदिया रोड का प्रयोग कर वाहन चालक अपने गंतव्य स्थान की ओर जा सकते है। अतः आम नागरिकों से अनुरोध है कि व्हीव्हीआईपी महोदय के मूवमेंट के दौरान कृपया इन मार्गो का उपयोग न करें और असुविधा से बचे।
Comments
Post a Comment