मड चैलेंज रैली 23 जून 2013 को भोपाल के कैरवा डेम पर
स्पोर्ट्स
प्रमोटर्स ग्रुप के संरक्षक श्री ए.एस. सिंह देव ने बताया कि स्पोर्ट्स
प्रमोटर्स ग्रुप के द्वारा लगातार दूसरे वर्ष स्व. अकबर मोहम्मद खान स्मृति
मड चैलेंज रैली 2013 का आयोजन कैरवा डेम पर किया जा रहा है। पिछले वर्ष इस
मड रैली में 44 प्रतियोगी गाड़ियों (कार एवं जिप्सी) ने भाग लिया था। इस
आयोजन का उद्देश्य जल बचाओ एवं पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुकता का
संदेश देना है। इस वर्ष मड चैलेंज रैली में लगभग 55 प्रतिभागी गाड़ियां (जीप
एवं जिप्सी) के भाग लेने की उम्मीद है। पिछले वर्ष भोपाल के 50 हजार लोगों
ने इस रैली का लुत्फ उठाया और भोपाल की शान (जीप एवं जिप्सियों) को कीचड़
एवं ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर दौड़ाते देखा। पिछले वर्ष इस रैली को कलियासोत डेम
पर करवाया गया था, लेकिन इस वर्ष पानी भरा होने की वजह से इसे कैरवा डेम पर
करवाया जा रहा है। रैली की तमाम तैयारियां पूर्णता की ओर हैं। इस वर्ष
लगभग भोपाल तथा अन्य शहरों के 1 लाख लोगों के आने की उम्मीद आयोजन समिति कर
रही है। इस मड चैलेन्ज रैली को दो कैटेगरी में बांधा गया है। पहली कैटेगरी
में पेट्रोल एवं दूसरी कैटेगरी डीजल गाड़ियां रखी गई हैं। इस वर्ष लगभग डेढ़
लाख रुपयों की पुरस्कार राशि विजेताओं को दी जाएगी। इसके अलावा स्वर्गीय
रियाज भाई की स्मृति में एक ट्राफी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य
अतिथि म.प्र. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल सिंह होंगे। 23 जून 2013
(रविवार) को प्रातः 8:00 बजे राहुल भैया फ्लैग ऑफ कर गाड़ियों को रवाना
करेंगे। इस प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त
श्री ए.वी. सिंह जी, श्री रॉबिन दत्ता, श्री नईम उररईम खान, श्री मिलिंग
सागोरकर, सुबोध इंगले, श्री इकबाल मुल्ला, मोहम्मद आकीब खान, राजन देव,
सर्वेश दुबे, ओमप्रकाश सोनी, राजू बडगुर्जर, नीरज गुलाटी, सुदीप दास, विनोद
व्यास, जफर एस. खान, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, सुदेश मालवीय, अभय मिश्रा,
अमरीश तिवारी, संजय मोदी, संजीव श्रीवास्तव, सलीम हुसैन, मो. नफीस, मो.
जकी, जमीर खान, गनी खान आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
अपील
स्पोर्टस प्रमोटर्स गु्रप मड चैलेंज रैली 2013 के सभी प्रतिभागी चालकों से अपील करती है कि कृपया कर केरवा डेम पर प्रेक्टिस सेशन में आप सभी हेलमेट का उपयोग करें, तथा जरूरी सावधानिया जो आयोजन समिति द्वारा आपको बताई गई है, वे अवश्य बरते। हमारी समिति को आपसे यह उम्मीद प्रति वर्ष रहती है कि किसी तरह की कोई दुर्घटना इस रैली के प्रक्टिस सेशन या रैली में ना हो। क्योंकि आपका जीवन आपके परिवार तथा समाज के लिये अमूल्य है। हमारा रैली करने का उद्धेश्य लोगो को जल संरक्षण तथा पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है।
Comments
Post a Comment