Nagar Nigam Bhopal - भोपाल नगर निगम
निगम आयुक्त ने प्रचलित विकास कार्यों को त्वरित कार्यवाही कर पूर्ण करने के दिये निर्देश
भोपाल नगर निगम आयुक्त विशेष गढ़पाले ने निर्देशित किया है कि बीआरटीएस काँरीडोर के शेष समस्त कार्यों को तत्काल पूर्ण कराया जाये तथा काँरीडोर की बेहतर ढंग से साफ-सफाई व्यवथा सुनिश्चित की जाये। निगम आयुक्त ने यह निर्देश समय-सीमा के प्रकरणों हेतु प्रति सप्ताह होने वाली समीक्षा के दौरान दिया। समीक्षा बैठक में अपर आयुक्तद्वय चंद्रमोली शुक्ला, जी.पी. माली, मुख्य अभियंता सुनील श्रीवास्तव सहित निगम के अन्य अधिकारी, जोनल अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त विशेष गढ़पाले ने मंगलवार को समय-सीमा के प्रकरणो की समीक्षा की। गढ़पाले ने विभागवार एवं कार्यवार समीक्षा करते हुए कार्यों की वर्तमान स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की। निगम आयुक्त ने नवीन हाउस होल्ड नल कनेक्शन दिये जाने का प्रस्ताव बनाकर 23 जून तक प्रस्तुत करने, नवीन निगम मुख्यालय भवन, आश्रय स्थल, परिषद हाल की पुर्नरिक्षित डिजाईन तैयार करने के निर्देश दिये। निगम आयुक्त गढ़पाले ने एडीबी परियोजना उदय के तहत सीवेज नेटवर्क के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छोटे तालाब में मिलने वाले नालों का सर्वेक्षण इंजीनियर द्वारा कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा साथ ही मोतिया तालाब के सौंदर्यीकरण, सीढ़ियों एवं सीमादीवार के निर्माण कार्य को 15 दिवस में पूर्ण करनेके निर्देश दिये। निगम आयुक्त विशेष गढ़पाले ने अविवादित होर्डिंग्स की सूची निगम की बेवसाईड पर प्रदर्शित करने, शाहजहांनाबाद टंकी से संबंधित क्षेत्रों में समुचित दबाब से जलप्रदाय करने हेतु बूस्टर लगाने, वैशाली नगर में सीवेज लाईन जोड़ने की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये। निगम आयुक्त गढ़पाले ने जेएनएनयूआरएम के बीएसयूपी घटक के अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
निगम आयुक्त विशेष गढ़पाले ने मंगलवार को समय-सीमा के प्रकरणो की समीक्षा की। गढ़पाले ने विभागवार एवं कार्यवार समीक्षा करते हुए कार्यों की वर्तमान स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की। निगम आयुक्त ने नवीन हाउस होल्ड नल कनेक्शन दिये जाने का प्रस्ताव बनाकर 23 जून तक प्रस्तुत करने, नवीन निगम मुख्यालय भवन, आश्रय स्थल, परिषद हाल की पुर्नरिक्षित डिजाईन तैयार करने के निर्देश दिये। निगम आयुक्त गढ़पाले ने एडीबी परियोजना उदय के तहत सीवेज नेटवर्क के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छोटे तालाब में मिलने वाले नालों का सर्वेक्षण इंजीनियर द्वारा कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा साथ ही मोतिया तालाब के सौंदर्यीकरण, सीढ़ियों एवं सीमादीवार के निर्माण कार्य को 15 दिवस में पूर्ण करनेके निर्देश दिये। निगम आयुक्त विशेष गढ़पाले ने अविवादित होर्डिंग्स की सूची निगम की बेवसाईड पर प्रदर्शित करने, शाहजहांनाबाद टंकी से संबंधित क्षेत्रों में समुचित दबाब से जलप्रदाय करने हेतु बूस्टर लगाने, वैशाली नगर में सीवेज लाईन जोड़ने की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये। निगम आयुक्त गढ़पाले ने जेएनएनयूआरएम के बीएसयूपी घटक के अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
Comments
Post a Comment