भोपाल नगर निगम - वर्षा ऋतु में आपात स्थिति से निपटने हेतु जोन क्र. 06 में आपात नियंत्रण कक्ष स्थापित
वर्षा ऋतु में आपात स्थिति से निपटने हेतु जोन क्र. 06 में आपात नियंत्रण कक्ष स्थापित
भोपाल नगर निगम आयुक्त विशेष गढ़पाले द्वारा वर्षा ऋतु में आपदा नियंत्रण हेतु जोन स्तर पर आपात नियंत्रण कक्ष स्थापित करने संबंधी निर्देशों के परिपालन में जोन क्र0. 06 में आपात नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई। 24 घण्टें क्रियाशील रहने वाले नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्र. 2701506 रहेगा तथा इसके प्रभारी जोनल अधिकारी प्रेम शंकर शुक्ला मों. क्र.9424499906 रहेंगे। नियंत्रण कक्ष में अधिकारी / कर्मचारियो को नियुक्त किया गया है साथ ही आवश्यक वाहनों / संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु भी संबंधितों को निर्देशित किया गया है।
माता मंदिर हर्षवर्धन काम्पलेक्स स्थित जोन क्रमांक 06 के कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष में वार्ड क्रमांक 28 के वार्ड प्रभारी श्यामलाल शर्मा (मो.नं. 9425601328), जोनल अधिकारी प्रेम शंकर शुक्ला के सहायक के रुप में प्रतिदिन कार्य करेंगे नियंत्रण कक्ष की सम्पूर्ण जिम्मेदारियों व कर्मचारियों से कार्य सम्पादित कराने के दायित्वों का निर्वहन करेंगे। स्वच्छता प्रभारी आसिफ नजीर (मो.नं. 9424499724), सहायक यंत्री (जलकार्य) एच एस श्रीवास्तव (मो.नं. 9425601401), सहायक यंत्री (यांत्रिक) राजेश सिंह (मो.नं. 9424499748) को भी वर्षा के दौरान सजग रहने व शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल निराकरण हेतु समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
जोन क्रमांक 06 के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 25, 26, 27, 28, एवं 46 के प्रभारी स्वच्छता पर्यवेक्षक स्वच्छता प्रभारी के निरतंर संपर्क में रहकर अपने - अपने वार्डो में मौजूद रहेंगे और वर्षा के दौरान जलभराव व अन्य किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में जोनल अधिकारी व स्वच्छता प्रभारी को तत्काल वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे और आवश्यकता पड़ने पर जोन के आपदा नियंत्रण कक्ष से सहायता लेकर त्वरित कार्यवाही करेंगे। जोन में पदस्थ वाहन चालक अपने वाहनों के साथ 12 - 12 घंटे की पालियों में आपदा नियंत्रण कक्ष में तैनात रहेंगे।
Comments
Post a Comment