म.प्र. पुलिस कर्मियों के नियंत्रण व अच्छे स्वास्थ्य के लिये योग शिविर
पुलिस कर्मियों नियंत्रण व अच्छे स्वास्थ्य योग शिविर
पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों के लिये तनाव नियंत्रण व अच्छे स्वास्थ्य हेतु भोपाल पुलिस लाईन नेहरू नगर में तीन दिवसीय योग शिविर योग महाविध्यालय मुगेर (बिहार)के संयोजन से दिनांक 13.06.13 से 15.06.13 तक आयोजित किया गया इस षिविर में स्वामी योगकान्ति व सन्यासी मंत्र सागर द्वारा योग का ज्ञान प्रषिक्षणार्थीयों को दिया गया । मुंगेर योग विध्यालय योग षिक्षा की प्राचीन स्थापित शीर्ष संस्था है । वर्ष 2013 स्वर्ण जयंती वर्ष होनें से इस संस्था द्वारा अपने प्रषिक्षित स्वामी व सन्यासियों द्वारा भारत भर में योग विध्या का आम जनता में प्रचार प्रसार किया जा रहा है । इस संस्था की स्वामी योगकान्ति नें योग महर्षि परमहंस स्वामी सत्यानंद महाराज से दीक्षा 1984 में ग्रहण की थी, योग शिविर का समापन पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) भोपाल श्री के बी शर्मा द्वारा करते हुऐ योग को आत्मसात कर पुलिसकर्मियों के शारिरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य होनें हेतु कार्यक्रम में पधारे अतिथियों को सम्मानित किया ।
भोपाल पुलिस लाईन में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों व उनके परिवारजनों के द्वारा इस योग षिविर में भाग लिया गया।
इसी संस्था द्वारा तीन दिवसीयं योग शिक्षण शिविर प्रातः 06.00 बजे से 07.30 बजे तक फारेस्ट आफिसर्स मैस में भी 13 से 15 जून तक आयोजन किया गया ।
Comments
Post a Comment