स्पोटर्स प्रमोटर्स ग्रुप (श्री ए.एस. सिंह देव) आयोजित केरवा डेम पर होने वाली वाली मड चैलेंज रैली 2013 की तैयारियां जोरो शोरो से







 





स्पोटर्स प्रमोटर्स ग्रुप के द्वारा आयोजित केरवा डेम में होने वाली द्वितीय अकबर मोहम्मद खान स्मृति मड चैलेंज रैली 2013 कि तैयारियां जोरो पर चल रही है। आज स्पोटर्स प्रमोटर्स गु्रप के संरक्षक श्री ए.एस. सिंह देव ने केरवा डेम पर होने वाली इस रैली की तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिए। इस मड चैलेंज रैली में इस वर्ष लगभग 60 पेट्रोल एवं जीप केटेगरी के प्रतिभागी भाग लेने कि उम्मीद है। आज जब स्पोटर्स प्रमोटर्स ग्रुप के पदाधिकारी तैयारियों का जायजा ले रहे थे तब भोपाल के लगभग 150 के आसपास जीपसी एवं जीपें वहां पर बड़ी संख्या में लोगो के साथ मौजूद थी और उसमे से कई प्रतिभागी इस मड चैलेंज रैली मे भाग लेने के लिए आतुर दिखे और अपनी गाड़ियों को कीचड़ मे से निकालने कि प्रेक्टिस कर रहे थे। इस वर्ष इस रैली मे भोपाल के लगभग 1 लाख लोगो के आने कि संभावना है।

  इस अवसर पर श्री रोबिन दत्ता, राजन देव, नीरज गुलाटी, सर्वेश दुबे, सुदीप दास, व्यास भाई, सुबोध इंगले, मिलिन सागोरकर आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।










 

Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है