अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल

 





 

अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय का गुरूवार को राष्ट्रपति करेंगे शिलान्यास राष्ट्रीय ज्ञान-विज्ञान हिंदी सम्मेलन में देश - विदेश के जुटेंगे 500 से अधिक अध्येता


 
भोपाल। संयुक्त राष्ट्रसंघ में पहली बार हिंदी को प्रतिष्ठित करने वाले अप्रतिम वक्ता, सुप्रसिद्ध कवि एवं पूर्व यशस्वी प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय का शिलान्यास एवं भूमि पूजन भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी 6 जून 2013 को दोपहर 12.00 बजे मुगालिया कोट, सूखी सेवनिया, विदिशा रोड भोपाल पर करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री रामनरेश यादव करेंगे, विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान होंगे तथा श्रीमती सुषमा स्वराज, नेता प्रतिपक्ष, उच्च शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा तथा भोपाल के सांसद श्री कैलाश जोशी का विशेष आतिथ्य प्राप्त होगा।
 

शिलान्यास स्थल पर भारतीय ज्ञान-विज्ञान परपंरा पर आधारित प्रदर्शनी


इस अवसर पर श्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व, वर्ण, मंत्र  देवतत्व विज्ञान तथा भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित 3 प्रदर्शनियों का आयोजन किया जायेगा। भारत एक देवपूजक समाज है। नित्य पूजे जाने वाले देव रूपों उनके वाहन-जो कोई न कोई पशु होता है, उनके आयुध जो भिन्न प्रकार के होते हैं-के अर्थो को परिभाषित करती हुई प्रदर्शनी पहली बार ‘‘वर्ण, मंत्र और देवतत्व विज्ञान’’ विषयक प्रदर्शनी में इनके शास्त्रीय उत्तर दिये गये है। इसी प्रकार भारतीय ज्ञान - विज्ञान परपंरा पर आधारित प्रदर्शनी में संस्कृत साहित्य में छुपे विज्ञान के रहस्यों को उद्घाटित किया गया है। यह आश्चर्यजनक सत्य प्रकाश में आया है कि आधुनिक विज्ञान जैसे-सृष्टि विज्ञान, गणित, चिकित्सा विज्ञान की अनेक विधाओं के महत्वपूर्ण पहलुओं का अद्भुत विवरण संस्कृत साहित्य में है जो न केवल भारतीय ज्ञान की गौरवमयी परपंरा को रेखांकित करता है बल्कि आधुनिक विज्ञान को नई गवेशणाओं के लिये प्रेरित करता है।
 

मैपकास्ट में होगा राष्ट्रीय ज्ञान-विज्ञान हिंदी सम्मेलन


अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के शिलान्यास के अवसर पर 6 जून 2013 को सांय 3 बजे से मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्, नेहरू नगर के सभागार में राष्ट्रीय ज्ञान-विज्ञान हिंदी सम्मेलन का आयोजन होगा जिसका समापन 7 जून 2013 को सांय 5 बजे किया जायेगा। इस दो दिवसीय सम्मेलन में कुल 6 सत्र आयोजित किये गये हैं। जिसमें देश-विदेश से लगभग 500 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रथम सत्र विज्ञान एवं अभियांत्रिकी, द्वितीय सत्र चिकित्सा विज्ञान 6 जून 2013 को आयोजित किये जायेंगे। 7 जून 2013 को प्रातः 9 बजे से तृतीय सत्र समाज विज्ञान एवं विधि, चतुर्थ सत्र भारतीय भाषा-चिंतन एवं अनुवाद, पंचम सत्र वाणिज्य एवं प्रबंधन, षष्ठम् सत्र कृषि, वानिकी एवं पशुपालन पर आधारित होगा। सम्मेलन का समापन सत्र 7 जून 13 को सायं 5 से 6.30 बजे के बीच आयोजित होगा। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय लक्ष्मीकांत शर्मा, मंत्री, उच्च शिक्षा एवं अध्यक्षता प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, श्री मनोज श्रीवास्तव करेंगे। मुख्यवक्ता के रूप में भारत-नार्वेजियन लेखक डाॅ. सुरेश चन्द्र शुक्ल ( ओसलो, नार्वे ) और श्री गंगाधर सिंह सुकलाल, महासचिव, विश्व हिंदी सचिवालय, मारीशस होंगे। विभिन्न सत्रों के आयोजन का उद्देश्य ज्ञान के सभी क्षेत्रों में हिंदी माध्यम से कार्य प्रारंभ करने की दृष्टि से उस संकाय की वर्तमान स्थिति एवं संबंधित चुनौतियों से परिचय प्राप्त करना होगा।

ज्ञान-विज्ञान हिंदी सम्मेलन में षामिल होंगे अकादमिक जगत के दिग्गज

इस दो दिवसीय ज्ञान-विज्ञान हिंदी सम्मेलन में विभिन्न सत्रों में प्रमुख रूप से डाॅ0 डी.पी. लोकवानी, कुलपति, म0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर, डाॅ0 मुनीश्वर गुप्ता, प्रबंध निदेशक, कामायनी पेशेंट्स केयर इंडिया लि0 आगरा, डाॅ0 मनोहर भंडारी, प्राध्यापक, महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, इंदौर, माननीय न्यायमूर्ति चन्द्रशेखर धर्माधिकारी पूर्व मुख्य न्यायाधीश, मुम्बई उच्च न्यायालय, प्रो0 वी.आर. पंचमुखी, पूर्व अध्यक्ष, भारतीय समाज विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली एवं प्रबंध संपादक, भारतीय आर्थिक पत्रिका, प्रो0 ए.डी.एन. वाजपेयी, कुलपति, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला, डाॅ0 सुभाष कश्यप, मानद आचार्य, सेंटर फाॅर पाॅलिसी रिसर्च, नई दिल्ली एवं सुप्रसिद्ध संविधान विशेषज्ञ, प्रो0 बलवंत जानी, पूर्व कुलपति, गुजरात विश्वविद्यालय, प्रो0 त्रिभुवननाथ शुक्ल, निदेशक, साहित्य अकादमी, भोपाल, प्रो0 कपिल कपूर, पूर्व प्रति कुलपति, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, प्रो0 चितरंजन कर, पूर्व आचार्य एवं अध्यक्ष, भाषा विज्ञान विभाग, पं0 रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर, डाॅ0 अनिरूद्ध देशपाण्डे, पूर्व प्राचार्य, बी.एम. काॅलेज पुणे महाराष्ट्र, डाॅ0 भगवती प्रसाद शर्मा, प्रति कुलपति, पैसिफिक विश्वविद्यालय, उदयपुर, प्रो0 बी0के0 कुठियाला, कुलपति, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल, डाॅ0 एन. एम. खंडेलवाल, शैक्षणिक सलाहकार, श्रीनाथ जी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूटशंस, नाथद्वारा, डाॅ0 वी. एस. तोमर, कुलपति जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय, जबलपुर, प्रो0 ए.के. सिंह कुलपति, राजमाता सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर, डाॅ0 एस. पी. सिंह बेनीवाल, सलाहकार कृषि शोध, शिक्षा एवं विकास मेरठ, प्रो0 जे. कुमार, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, पंत नगर, कृषि विश्वविद्यालय, डाॅ0 रजनीश अरोरा, कुलपति, पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय, जलंधर पंजाब, प्रो0 सुरेश्वर शर्मा, पूर्व कुलपति, रानी दुर्गावती वि0वि0 जबलपुर, प्रो0 नवज्योति सिंह, आई.आई.आई.टी., हैदराबाद एवं डाॅ0 कैलाश विश्वकर्मा, वैदिक गणित विशेषज्ञ, राठ सहभागिता करेंगे।













Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है