भोपाल यातायात पुलिस
भोपाल यातायात पुलिस
आज दिनांक 19.06.13 यातायात पुलिस भोपाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात अवधेश गोस्वामी के मार्ग दर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात एम.एस. भदौरिया, एम.के. जैन. बसंत कौल, पर्वत सिंह मसराम, ने अपने अपने क्षेत्रों में अपने अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा शहर के व्हीआईपी मार्ग, हमीदिया रोड, जहांगीराबाद रोड, रोशनपुरा रंगमहल, टीटी नगर क्षेत्र, 10 नंबर स्टाप एमपी नगर, रायसेन रोड, कोलार रोड, लिंक रोड नंबर 01, 02, 03, जेल रोड नो-पार्किग जोन, में खडें प्रायवेट व्हीकल, लोक परिवहन, तिराहों/चैराहों पर सिगंनल जपिंग,स्टाप लाईन, जेब्रा क्रासिंग का पालन नहीं करने वाले एवं दुपहिया वाहनों, तीन सवारी, बिना नंबर, एवं अन्य यातायात नियमों के विरूद्व चलने वाले 188 वाहनों के विरूद्व कार्यवाही की जाकर समन शुल्क रूपये 1,14,500/- वसूलूला गया। प्रतिदिन उपरोक्तानुसार कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। सडक का उपयोग करने वाले वाहन चालकों से अनुरोध है कि कृपया यातायात नियमों का पालन करें, बेहतर ट्रैफिक, बेहतर भोपाल का निर्माण करें।
Comments
Post a Comment