भोपाल पुलिस - बदमाशों की खैर नहीं






थाना छोला मंदिर में हथियार सहित पकड़े 2 बदमाशों से बैरसिया में गल्ला व्यापारी से हुई साढ़े पांच लाख रूपये की लूट का पर्दाफाश


थाना-कोहेफिजा में भी अजीत कुकरेजा से लूट की एक वारदात भी कबूली


पुलिस महानिरीक्षक भोपाल झोन भोपाल के निर्देशन में चलाये जा वाहन चैकिंग अभियान के अंतर्गत दिनांक 17/06/2013 को छोलामंदिर पुलिस को बडी सफलता प्राप्त हुई। भानपुर चैराहा पर वाहन चैकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्ति जो तेजी से वाहन चला कर लाये  रुकने का संकेत दिया जो नहीं रुके भागने का प्रयास किया जिन्हें उपलब्ध बल के मदद स घेरावंदी कर पकडा नाम पता पूछने पर 1. बिटटू उर्फ रामगिरी पिता अमरगिरी उम्र 22 साल निवासी लक्ष्मीनारायण नगर बार्ड क्रमांक 12 बैरसिया  2. शिवम् उर्फ शिवा उर्फ विक्की उर्फ रुद्व पिता लक्ष्मीनारायण जोषी उम्र 19 साल निवासी ग्राम गोपालपुर थाना नसरूल्लागंज जिला सिहोर बताया वाहन के कागजात पूछे तो नहीं पाये गये जानकारी लेने पर गुमराह करने का प्रयास किया दोनो व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने से उनकी तलाशी लेने पर शिवम् जोशी उर्फ शिवा उर्फ विक्की उर्फ रुद्व के पास एक देशी कट्टा एव तीनं जिदा कारतूस एवं बिटटू उर्फ रामगिरी जो मोटरसाईकिल अपाचे बिना नम्बर की चला रहा था के पास एक छूरा एव 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर के मिले जिसे मौके पर धारा 25/27 आम्र्स एक्ट में जप्त किया आरोपीगणांे  को गिरफतार कर थाने ले जाकर बारिकी से पूछताछ करने पर आरोपीगणों से कई चैंकाने वाली जानकारी पता चली आरोपी गणो के द्वारा अपने साथीगण प्रशांत जोशी, रोहित, अन्नू सोनी जोशी, बन्टी उर्फ रभूदा धाकड, रिन्कू धाकड के साथ मिलकर आंख में मिर्ची झौककर बैक ऑफ इंडिया के सामने दिनाक 9.5.2012 को फरियादी गिरीराज महेश्वरी से बैरसिया में पांच लाख पचास हजार रुपये की लूट स्वीकार किया तथा थाना कोहेफिजा क्षैत्र के अन्तर्गत दिंनाक 12.6.2013 को पंचवटी मे एक मोटरसाईकिल वाले को छुरी दिखाकर तीन हजार रुपये की लूट करना स्वीकार किया।

उक्त आरोपीगणों के नाम एवं पताः-
1.    बिटटू उर्फ रामगिरी पिता अमरगिरी उम्र 22 साल निवासी लक्ष्मीनारायणनगर बार्ड क्रमांक 12 बैरसिया।

2.    शिवम् उर्फ शिवा उर्फ विक्की उर्फ रुद्व पिता लक्ष्मीनारायण जोशी उम्र 19 साल निवासी ग्राम गोपालपुर थाना नरसुल्लागंज जिला सिहोर ।

उक्त दोनो आरोपियों ने 5 अन्य बदमाशों रोहित, प्रशांत जोशी, अन्नू, बंटी एवं रिंकू के साथ बैरसिया में गल्ला व्यापारी गिरीराज माहेश्वरी के साथ लूट करना एवं थाना - कोहेफिजा क्षेत्र में स्वयं के द्वारा लूट करना स्वीकार किया ।

01-बैरसिया की लूट- घटना दिनाक 9.5.2012 को दिन के 11 :00 बजे बैक आफ इण्डिया विदिशा रोड बैरसिया के सामने से आरोपियान ने गल्ला व्यापारी गिरीराज महेश्वरी से काले बैग मे रखे साडे़ पांच लाख रूपये नगद व उसमे रखा सामान छीन लिया ।
 
घटना की योजना कैसे बनी - प्रकरण के आरोपी प्रशांत ने बिट्टू की जान - पहचान शिवम उर्फ शिवा उर्फ विक्की से जान - पहचान कराई तथा रिंकू धाकड़ एवं बंटी धाकड़ से मिलवाया तथा बताया कि बंटी गल्ले का व्यापारी है । उसके पास कई लोगों के बारे में सूचना रहती है । गल्ले का व्यापारी गिरीराज माहेश्वरी रोजाना 10-15 लाख रूपये लेकर रोज विदिशा रोड स्थित बैंक ऑफ इण्डिया मे जमा करने जाता है । इस पर सभी लोगों ने योजना बनाई और घटना दिनांक-09.05.12 को प्रकरण का सरगना मुख्य आरोपी शिवम उर्फ रूद्रा उर्फ विक्की कोलार से रोहित की पल्सर मोटरसायकल से बैरसिया आया और बैरसिया में सभी लोगों ने आपस में चर्चा की । शक्तिमान चैराहे पर मोटरसायकल को खड़ी कर दिया । प्रशांत सोनी बैंक ऑफ इण्डिया में अंदर गया और बंटी उर्फ रबूदा तथा उसका भाई रिंकू दोनो बैंक के बाहर खड़े हो गये । पास में ही प्रशांत सोनी, शिवा और रोहित जाकर खड़े हो गये । बिट्टू विदिशा रोड पर खड़े होकर पुलिस की गतिविधियों पर निगाह रख रहा था । सभी लोग मोबाइल को कांफ्रेंस में रखकर एक - दूसरे के सम्पर्क में बने हुए थे । लगभग 11 बजे से गिरीराज माहेश्वरी जब बैंक से साढ़े पांच लाख रूपये निकाल कर बैंक से बाहर जाने लगा तभी प्रशांत ने बाहर खड़े रोहित, शिवम और अन्नू को उसके बाहर निकलने की सूचना दी और जब गिरीराज माहेश्वरी बाहर निकला तो माहेश्वरी को पहचानने वाले बंटी और रिंकू ने शिवम् व अन्य साथियों को संकेत कर बताया । तभी शिवम ने मिर्ची पाऊडर गिरीराज की आंखों में फेंक कर बैग छिन कर रोहित को दे दिया। जब गिरीराज माहेश्वरी ने इसका विरोध किया तो शिवम ने उस पर हमला कर चाकू से चोंट पहुंचाई तथा कट्टा दिखा कर लोगों को डराता हुआ बैग लेकर भागा, उस दौरान उसके पिस्टल की मैग्जिन मौके पर ही गिर गई थी। अगले चैराहे पर उनका साथी अन्नू उर्फ उमेश सोनी मोटरसायकल लेकर तैयार खड़ा था जो कि उक्त तीनों मोटरसायकल पर बैठ कर शमशाबाद रोड से विदिशा भाग गये । वहां सभी लोग एकत्रित होकर लूट के रूपयों का बंटवारा किया ।
 
बरामद माल - विवेचना के दौरान उक्त सभी आरोपियों से 50170/- रूपये व दस्तावेज तथा लूटे हुए रूपयों से खरीदी गई एक मारूती वेन कीमती करीब 1,15,000/- एवं घटना में उपयोग की गई मोटरसायकल व हथियार छुरा, कटटा, जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । घटना के पश्चात् आरोपीगण मय लूट के रूपयों के शिमला गये । वहां महंगे होटलों में रूके, मंहगे शौक किये, मंहगे कपड़े खरीदे । इस प्रकार लूट के रूपयों से मौज मस्ती किये। बाद में भी बदमाशों ने लूटे रूपये बंबई, पचमढ़ी, इंदौर घूमने व मौज मस्ती में खर्च किये ।

बैरसिया के गल्ला व्यापारी से लूट गिरोह के सदस्यो का विवरण

01-बिटटू उर्फ रामगिरी पिता अमरगिरी उम्र 22 साल निवासी लक्ष्मीनारायणनगर बार्ड क्रमांक 12 बैरसिया।
 
02-शिवम् उर्फ शिवा उर्फ विक्की उर्फ रुद्व पिता लक्ष्मीनारायण जोषी उम्र 19 साल निवासी ग्राम गोपालपुर थाना नरसुल्लागंज जिला सिहोर
 
03-उमेश उर्फ अन्नू पिता रामचरण सोनी पता बसई थाना बैरसिया जिला भोपाल ।
 
04-बन्टी धाकड उर्फ रभुदा पिता कालूराम धाकड निवासी बसई बैरसिया जिला भोपाल ।
 
05-रिक्कू पिता कालूराम धाकड ग्राम बसई बैरसिया जिला भोपाल ।
 
06-नित्तु उर्फ प्रशांत जोशी पिता राकेश जोशी निवासी बसई बैरसिया जिला भोपाल ।
 
07-रोहित उर्फ अक्षय नन्हेटे पिता नीरज नन्हेटे पता राजवंश कालोनी कोलार जिला भोपाल।

02-कोहेफिजा की लूट-घटना दिनाक 10.6.2013 को थाना कोहेफिजा मे पचवटी गल्र्स स्कूल के पास मोटर साईकिल पे सवार अज्ञात बदमाशो ने फरियादी अजीत कुकरेजा को चाकू दिखाकर उसके पास रखे नगदी रूपये छीन लिये । 

जप्ती -    उक्त प्रकरण में आरोपी रामगिरी से 1500/-रूपये व आरोपी शिवा से 1500/- रूपये व एक छूरी जप्त की गई है ।     



आरोपीगणों की अन्य योजनाः-पूछताछ पर अपराध घटित करने हेतू तीन योजना पता चली । यदि ये नहीं पकड़े जाते तो निम्नलिखित घटनाओं को अंजाम दे सकते थे --

01- हत्या के आरोपी को पेरोल पर रिहा कराकर किसी अन्य की हत्या कर मृत दिखाना योजना आरोपीगण अपनी गेंग में एक अन्य व्यक्ति को शामिल करना चाहते थे जिसका नाम प्रेम लोवंशी निवासी गंगोहोनी थाना सूठालिया जिला राजगढ जो वर्तमान में केन्द्रीय जेल भोपाल मे हत्या के अपराध में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है । सजा के दौरान दिनांक 10/6/2013 को पैरोल पर छूटा है को योजना के मुताबिक पैरोल समाप्ती के बाद वापस कभी भी जेल नहीं जाते हुये इनकी गेंग में शामिल होना था यह योजना इस प्रकार की थी पैरोलशुदा व्यक्ति प्रेम पैरोल के बाद अपने लिये मारूति 800 कार लेकर गाव मे लोगो के सामने खूव उपयोग करता इसी गाडी से वह गाव से बाहर जाने का बताकर निकलता तथा रस्ते मे पडने वाले जगल मे प्रेम नारायण की हुलिया के व्यक्ति की हत्या कर उस गाडी मे डालकर प्रेम के पैरोल वाला कागज उसी की पिछली जैब मे डालकर गाडी को आग लगा देते तथा प्रेम नारायण को मृत घोषित कर सजा से मुक्त कर गैंग मे शामिल कर लेते है ।


2-योजना अपने ही मालिक की ही लूट की साजिश आरोपी बिटट् उर्फ रामगिरी जिसे अपनी फैक्ट्री मे काम करता है उस फैक्ट्री से  सप्ताह मे दौ बार बडी राशि का लेनदेन होता था जिससे योजना बद्व तरीके से लूटा जाने की योजना ।

3-योजना नोटो से भरी केशवेन लूटने की साजिश विदिशा से सांची एटीएम मे रूपया लोड करने जो वाहन आता जाता है उसे योजना बद्व तरीके से साची एव विदिशा के मध्य लूट करना थी। आरोपीगणो को पुलिस द्वारा दबोचा जाने से वे अपने मनसुवो मे सफल नही हो सके।

आरोपीगणो का आपराधिक रिकार्डः- बिटटू उर्फ रामगिरी पिता अमरगिरी उम्र 22 साल निवासी लक्ष्मीनारायणनगर बार्ड क्रमांक 12 बैरसिया ।
क्रमाक    धारा     थाना
01    363,366,376,(2जी) भादवि    बैरसिया
02    363,366 क भादवि    बैरसिया
                                                          
सराहनीय भूमिका:-उपरोक्त गैग का परदाफाश करने एव गिरफतार करने मे थाना प्रभारी मोहन सारवान थाना छोला मन्दिर भोपाल थाना प्रभारी बी.डी.बीरा थाना गुनगा सउनि ज्ञान सिह भदौरिया प्रधानआरक्षक रामकृष्ण तिवारी आरक्षक गिरीष,वासेखा प्रधानआरक्षक गोपालपटेल आरक्षक कन्हैयायादव प्रधान आरक्षक दिनेश प्रताप सिह आरक्षक अविनाश आरक्षक मुजफफर  प्रधानआरक्षक ओमप्रकाश यादव प्रधान आरक्षक साविर खान आरक्षक जितेन्द्र बिकावत आरक्षक लोकेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्होने लगातार मेहनत कर इस कुख्यात मिर्ची छोक कर लूट करने वाले गिरोह को पकडकर परदााफाश किया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है । इस गिरोह का पुलिस रिमाड लिया जाकर अन्य वारदातो के बारे मे पुछताछ की जा रही है अन्य कई घटनाओ का खुलासा होने की सम्भावना है ।









 

Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है