Posts

Showing posts from June, 2013

Tito's (GOA)

Image
Tito's Event Management Pvt Ltd. There are no events as of now as 2 of our properties our under renovation. We have only Club Tito's and the Tito's Courtyard open at the moment. Tito's Courtyard- Nashwin and Jonathan play on every Saturday (Live band). Club Tito's- Same Dj line up. Incase we have anything coming up we will definitely email you the details. Attached are 2 flyers. The write up for the Tito's Courtyard flyer is as follows: Tito's Events presents Fine Dining @ Tito's Courtyard.... The Tito's Courtyard, a Multi Cuisine restaurant with live entertainment is now open for banquet dinner bookings, birthday parties, product launches , anniversaries, and Even fashion shows for 30 pax and above. It is an open air restaurant having a shade due to the rainy season with various cuisines Call us and we will make it, a Fun Event !!!! HINDUSTAN VICHAR   www.hindustanvichar.blogsp...

Hindustan Motors Ltd. Signs Memorandum of Agreement with Isuzu Motors India Pvt.Ltd.

Image
Hindustan Motors Ltd. Signs Memorandum of Agreement with Isuzu Motors India Pvt. Ltd. in Chennai Today HML to Contract-manufacture SUVs and Pickup Trucks for Isuzu Motors in India  CHENNAI, June 28, 2013: Isuzu Motors India Private Limited, a subsidiary of Isuzu Motors Limited, Japan, today signed an agreement with Hindustan Motors Limited (HML) for contract manufacturing of Isuzu SUVs and pickup trucks in India. The components for producing these vehicles will be imported by Isuzu Motors from Thailand and assembled in HML’s factory at Thiruvallur, near Chennai, Tamil Nadu.   Mr. Takashi Kikuchi, President, Isuzu Motors India Private Limited, said, “ We are very confident about the growth prospects of the SUV and LCV market in India, notwithstanding the current slowdown. We are also very happy with the positive feedback of the market to our MU7 SUV and DMAX pickup truck, which we launched in Coimbatore and Hyderabad in March this...

कप्तानसिंह सोलंकी (बीजेपी) - नीतीश के साथ कांग्रेस का हाथ, लोहियावाद और जनता के साथ विश्वासघात

नीतीश के साथ कांग्रेस का हाथ, लोहियावाद और जनता के साथ विश्वासघात - प्रो.कप्तानसिंह सोलंकी म.प्र. में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद एवं राजस्थान के प्रदेश संगठन प्रभारी प्रो. कप्तानसिंह सोलंकी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यू के नेता नीतीष कुमार ने कांग्रेस के हाथ का साथ लेकर न केवल अवसरवादिता की इन्तहा कर दी है अपितु उनका यह आचरण जिन डॉ. लोहिया की विरासत का दावा जनता दल यू कर रही है उसके साथ विश्वासघात है। बिहार की जनता के साथ राजनैतिक छल है। डॉ. राममनोहर लोहिया ने समाजवाद का झंडा लेकर कांगे्रस के विरोध में एकजुटता का संदे श दिया था और कांग्रेस विरोधी मोर्चा संगठित किया था। भारतीय जनता पार्टी ने जनता दल यू को साथ लेकर बिहार में विकास की किरणें फैलाने और कांग्रेस को हटाने का संकल्प लिया था। जनता ने जनता दल यू और भाजपा गठबंधन को जनादे श देकर अप्रत्याशित विजय दिलायी थी। इसी का नतीजा था कि 243 में से जनता दल यू को 118 और भाजपा को 92 सीटें मिली थी। इस दौरान बिहार में विकास की उम्मीदें भी पूरी हुई। नीती श और उनके सहयोग से सुशील कुमार मोदी उपमुख्यमंत्र...

पेट्रोल मूल्यवृदि की सरल और सहज व्याख्या कर केन्द्र सरकार अपना पल्ला नहीं झाड़ सकती - विनोद गोटिया

पेट्रोल मूल्यवृदि की सरल और सहज व्याख्या कर केन्द्र सरकार अपना पल्ला नहीं झाड़ सकती - विनोद गोटिया म.प्र. के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री विनोद गोटिया ने कहा कि केन्द्र सरकार की आर्थिक नीति और नीयत दोनों ही खराब है जिसका परिणाम दे श की जनता को मंहगाई और मूल्यवृद्धि के रूप में भुगतना पड़ रहा है। उन्होनें कहा कि हाल ही में पेट्रोल मूल्यवृद्धि पर केन्द्र सरकार का यह तर्क कि पेट्रोल और डीजल को नियंत्रण मुक्त किया जा चुका है, अतः बाजार भाव के अनुसार उनका मूल्य बढ़ना स्वाभाविक है। केन्द्र सरकार का यह तर्क जनता के गले उतरने वाला नहीं है। पेट्रोल मूल्यवृद्धि की सरल और सहज व्याख्या कर केन्द्र सरकार अपना पल्ला नहीं झाड़ सकती है। उन्होनें कहा कि केन्द्र सरकार पेट्रोल मूल्यवृद्धि पर कुछ भी तर्क देती रहे, लेकिन वास्तविकता यह है कि डॉलर के मुकाबले रूपये लगातार गिरते मूल्य के कारण पेट्रोल के प्रभावी दाम बढ़ गये है। यूपीए सरकार के शासनकाल में दे श की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है। केन्द्र सरकार के आंकड़े हकीकत बताते है कि तिमाही विकास दर 5 प्रतिषत से नीचंे है और मंहगाई दर घटने के ...

भोपाल यातायात पुलिस

Image
  भोपाल यातायात पुलिस आज दिनांक 19.06.13 यातायात पुलिस भोपाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात अवधेश गोस्वामी के मार्ग दर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात एम.एस. भदौरिया, एम.के. जैन. बसंत कौल, पर्वत सिंह मसराम, ने अपने अपने क्षेत्रों में अपने अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा शहर के व्हीआईपी मार्ग, हमीदिया रोड, जहांगीराबाद रोड, रोशनपुरा रंगमहल, टीटी नगर क्षेत्र, 10 नंबर स्टाप एमपी नगर, रायसेन रोड, कोलार रोड, लिंक रोड नंबर 01, 02, 03, जेल रोड नो-पार्किग जोन, में खडें प्रायवेट व्हीकल, लोक परिवहन, तिराहों/चैराहों पर सिगंनल जपिंग,स्टाप लाईन, जेब्रा क्रासिंग का पालन नहीं करने वाले एवं दुपहिया वाहनों, तीन सवारी, बिना नंबर, एवं अन्य यातायात नियमों के विरूद्व चलने वाले 188 वाहनों के विरूद्व कार्यवाही की जाकर समन शुल्क रूपये 1,14,500/- वसूलूला गया। प्रतिदिन उपरोक्तानुसार कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। सडक का उपयोग करने वाले वाहन चालकों से अनुरोध है कि कृपया यातायात नियमों का पालन करें, बेहतर ट्रैफिक, बेहतर भोपाल का निर्माण करें। HINDUSTAN VICHAR www.hin...

Nagar Nigam Bhopal - भोपाल नगर निगम

Image
निगम आयुक्त ने प्रचलित विकास कार्यों को त्वरित कार्यवाही कर पूर्ण करने के दिये निर्देश भोपाल नगर निगम आयुक्त विशेष गढ़पाले ने निर्देशित किया है कि बीआरटीएस काँरीडोर के शेष समस्त कार्यों को तत्काल पूर्ण कराया जाये तथा काँ रीडोर की बेहतर ढंग से साफ-सफाई व्यवथा सुनिश्चित की जाये। निगम आयुक्त ने यह निर्देश समय-सीमा के प्रकरणों हेतु प्रति सप्ताह होने वाली समीक्षा के दौरान दिया। समीक्षा बैठक में अपर आयुक्तद्वय चंद्रमोली शुक्ला, जी.पी. माली, मुख्य अभियंता सुनील श्रीवास्तव सहित निगम के अन्य अधिकारी, जोनल अधिकारी मौजूद थे। निगम आयुक्त विशेष गढ़पाले ने मंगलवार को समय-सीमा के प्रकरणो की समीक्षा की। गढ़पाले ने विभागवार एवं कार्यवार समीक्षा करते हुए कार्यों की वर्तमान स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की। निगम आयुक्त ने नवीन हाउस होल्ड नल कनेक्शन दिये जाने का प्रस्ताव बनाकर 23 जून तक प्रस्तुत करने, नवीन निगम मुख्यालय भवन, आश्रय स्थल, परिषद हाल की पुर्नरिक्षित डिजाईन तैयार करने के निर्देश दिये। निगम आयुक्त गढ़पाले ने एडीबी परियोजना उदय के तहत सीवेज नेटव...

भोपाल पुलिस - बदमाशों की खैर नहीं

थाना छोला मंदिर में हथियार सहित पकड़े 2 बदमाशों से बैरसिया में गल्ला व्यापारी से हुई साढ़े पांच लाख रूपये की लूट का पर्दाफाश थाना-कोहेफिजा में भी अजीत कुकरेजा से लूट की एक वारदात भी कबूली पुलिस महानिरीक्षक भोपाल झोन भोपाल के निर्देशन में चलाये जा वाहन चैकिंग अभियान के अंतर्गत दिनांक 17/06/2013 को छोलामंदिर पुलिस को बडी सफलता प्राप्त हुई। भानपुर चैराहा पर वाहन चैकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्ति जो तेजी से वाहन चला कर लाये  रुकने का संकेत दिया जो नहीं रुके भागने का प्रयास किया जिन्हें उपलब्ध बल के मदद स घेरावंदी कर पकडा नाम पता पूछने पर 1. बिटटू उर्फ रामगिरी पिता अमरगिरी उम्र 22 साल निवासी लक्ष्मीनारायण नगर बार्ड क्रमांक 12 बैरसिया  2. शिवम् उर्फ शिवा उर्फ विक्की उर्फ रुद्व पिता लक्ष्मीनारायण जोषी उम्र 19 साल निवासी ग्राम गोपालपुर थाना नसरूल्लागंज जिला सिहोर बताया वाहन के कागजात पूछे तो नहीं पाये गये जानकारी लेने पर गुमराह करने का प्रयास किया दोनो व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने से उनकी तलाशी लेने पर शिवम् जोशी उर्फ शिवा उर्फ विक्की उर्फ रुद्व के पास...

बी.डी. गौतम (इंडियन नेशनल इलेक्ट्रिसिटी वर्कर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री)

17 जून को विद्युत श्रमिकों के सम्मेलन में शामिल होंगे दिग्विजय सिंह, राहुल सिंह ’’राहुल भैया’’ और कांतिलाल भूरिया भोपाल में इंडियन नेशनल इलेक्ट्रिसिटी वर्कर्स फेडरेशन इंटक के द्वारा मध्यप्रदे श के विद्युत श्रमिकों का सम्मेलन दिनांक 17 जून 2013 (सोमवार) सांय 5.30 बजे बेडमिंटन हॉल, बिजली नगर कालोनी, गोविन्दपुरा में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिग्विजय सिंह तथा विशेष अतिथि  राहुल भैया (नेता प्रतिपक्ष म.प्र. विधान सभा) एवं प्रदे श कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया होंगे। अध्यक्षता म.प्र. इंटक के अध्यक्ष आर.डी. त्रिपाठी करेंगें। यह जानकारी इंडियन ने श नल इलेक्ट्रिसिटी वर्कर्स फेडरे श न के राष्ट्रीय महामंत्री बी.डी. गौतम ने दी।   श्री गौतम ने बताया कि सम्मेलन में प्रदे श के विद्युत श्रमिकों की लम्बित समस्याओं जैसे सभी कम्पनियों में बिना श र्त अनुकम्पा नियुक्ति, अनुकम्पा नियुक्ति के लम्बित 5 हजार से अधिक प्रकरणों का निराकरण, सभी विद्युत कंपनियों में सेवा निवृत्ति की आयु 62 वर्ष करने, केन्द्र के अनुरूप ड...

म.प्र. पुलिस कर्मियों के नियंत्रण व अच्छे स्वास्थ्य के लिये योग शिविर

पुलिस कर्मियों नियंत्रण व अच्छे स्वास्थ्य योग शिविर पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों के लिये तनाव नियंत्रण व अच्छे स्वास्थ्य हेतु भोपाल पुलिस लाईन नेहरू नगर में तीन दिवसीय योग शिविर योग महाविध्यालय मुगेर (बिहार)के संयोजन से दिनांक 13.06.13 से 15.06.13 तक आयोजित किया गया इस षिविर में स्वामी योगकान्ति व सन्यासी मंत्र सागर द्वारा योग का ज्ञान प्रषिक्षणार्थीयों को दिया गया । मुंगेर योग विध्यालय योग षिक्षा की प्राचीन स्थापित शीर्ष संस्था है । वर्ष 2013 स्वर्ण जयंती वर्ष होनें से इस संस्था द्वारा अपने प्रषिक्षित स्वामी व सन्यासियों द्वारा भारत भर में योग विध्या का आम जनता में प्रचार प्रसार किया जा रहा है । इस संस्था की स्वामी योगकान्ति नें योग महर्षि परमहंस स्वामी सत्यानंद महाराज से दीक्षा 1984 में ग्रहण की थी, योग शिविर का समापन पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) भोपाल श्री के बी शर्मा द्वारा करते हुऐ योग को आत्मसात कर पुलिसकर्मियों के शारिरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य होनें हेतु कार्यक्रम में पधारे अतिथियों को सम्मानित किया ।     भोपाल पुलिस लाईन में 100 से अधिक पुलिसकर्मि...

मड चैलेंज रैली 23 जून 2013 को भोपाल के कैरवा डेम पर

मड चैलेंज रैली 2013 स्पोर्ट्स प्रमोटर्स ग्रुप के संरक्षक श्री ए.एस. सिंह देव ने बताया कि स्पोर्ट्स प्रमोटर्स ग्रुप के द्वारा लगातार दूसरे वर्ष स्व. अकबर मोहम्मद खान स्मृति मड चैलेंज रैली 2013 का आयोजन कैरवा डेम पर किया जा रहा है। पिछले वर्ष इस मड रैली में 44 प्रतियोगी गाड़ियों (कार एवं जिप्सी) ने भाग लिया था। इस आयोजन का उद्देश्य जल बचाओ एवं पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुकता का संदेश देना है। इस वर्ष मड चैलेंज रैली में लगभग 55 प्रतिभागी गाड़ियां (जीप एवं जिप्सी) के भाग लेने की उम्मीद है। पिछले वर्ष भोपाल के 50 हजार लोगों ने इस रैली का लुत्फ उठाया और भोपाल की शान (जीप एवं जिप्सियों) को कीचड़ एवं ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर दौड़ाते देखा। पिछले वर्ष इस रैली को कलियासोत डेम पर करवाया गया था, लेकिन इस वर्ष पानी भरा होने की वजह से इसे कैरवा डेम पर करवाया जा रहा है। रैली की तमाम तैयारियां पूर्णता की ओर हैं। इस वर्ष लगभग भोपाल तथा अन्य शहरों के 1 लाख लोगों के आने की उम्मीद आयोजन समिति कर रही है। इस मड चैलेन्ज रैली को दो कैटेगरी में बांधा गया है। पहली कैटेगरी में...

नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर (बीजेपी) - गोवा की तर्ज पर राजधानी की झीलों के किनारे विकसित होंगे पर्यटन स्थल

Image
गोवा की तर्ज पर राजधानी की झीलों के किनारे विकसित होंगे पर्यटन स्थल नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने भ्रमण कर दिये निर्देश   भोपाल, 13 जून 2013 । नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने विगत दिनों गोवा प्रवास के दौरान वहां के पर्यटन स्थलों का अवलोकन किया और वहां के पर्यटन स्थलों की भांति राजधानी में पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिगत् शहर की ऐतिहासिक झील भोजताल के किनारे बने पर्यटन स्थल वोट क्लब को और अधिक आकर्षक स्वरूप प्रदान करने तथा पहाड़ी पर बने झरने को गोवा की भांति सुंदर बनाने के निर्देश दिये।     बाबूलाल गौर ने विशेषकर वोट क्लब एवं छोटी झील के किनारे मछली घर से खटलापुरा मंदिर घाट तक पर्यटकों को बेहतर पर्यटन स्थल बनाने के दृष्टिगत गुरूवार को निगम आयुक्त श्री विशेष गढ़पाले तथा पर्यटन विभाग, राजधानी परियोजना व नगर निगम के अन्य अधिकारियों के साथ भ्रमण कर विकास कार्यों का अवलोकन किया। बाबूलाल गौर ने राजधानी की छोटी झील में शिकारा चलाने के संबंध में पर्यटन निगम के अधिकारियों से चर्चा की और पर्यटकों की सुविधा के लिए 15 दिवस में...

कमलनाथ (कांग्रेस केन्द्रीय मंत्री) - भाजपा राज में किसानों सहित सभी वर्ग परेशान हैं

Image
भाजपा राज में किसानों सहित सभी वर्ग परेशान हैं: कमलनाथ केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने कहा है कि भाजपा राज में किसानों, महिलाओं और युवाओं सहित समाज के सभी वर्ग बुरी तरह परेशान हैं। प्रदेश में विकास तो जैसे थम ही गया है। कानून-व्यवस्था भी एकदम चैपट हो चुकी है। कमलनाथ आज म.प्र. के सिवनी के महावीर पैलेस उद्यान में आयोजित कांग्रेस की विशाल आम सभा को संबोधित कर रहे थे। आम सभा में आशा से अधिक जन सैलाब उमड़ा था। जितने लोग सभा स्थल पर जमा थे, उतने ही सभा स्थल के बाहर एकत्र थे। आम सभा में भारी उत्साह देखा गया। आम सभा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, नेता प्रतिपक्ष राहुलसिंह तथा स्थानीय वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर स्व. हरवंशसिंह के पुत्र रजनीशसिंह भी हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी नेताओं ने युवा नेता को पूरा सहयोग देने का विश्वास दिलाया। आम सभा में सामूहिक संकल्प उभरा कि अगले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस सिवनी जिले की सभी विधान सभा सीटें जीतेगी।   केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ जब आज दोपहर कांग्रेस की आम सभा...

भोपाल पुलिस (उत्तर) ने किये 4 लूटेरे गिरफ्तार

    थाना-टीलाजमालपुरा जिला-भोपाल(उत्तर) में 3 सहायक शिक्षकों को लूटने वाले 4 लूटेरे गिरफ्तार लूटी गई कुल नगदी 2800/-रूपये एवं 2 मोबाईल कीमती 5000/-रूपये जप्त दिनांक-10.06.2013 को रेल्वे स्टेशन भोपाल में शिर्डी से लौटे लटेरी जिला-विदिशा के चार शिक्षक महेन्द्र शर्मा, धर्मेन्द्र पाटीदार, अनूज सोनी एवं विकेश सेन भोपाल रेल्वे स्टेशन पर दिनांक-09.06.2013 की देर रात आकर ठहर गये थे । दिनांक-10.06.2013 को सुबह 4 बजे भोपाल रेल्वे स्टेशन से पैदल चल कर लटेरी के लिये बस पकड़ने के लिये थाना-टीलाजमालपुरा क्षेत्रांतर्गत पुतलीघर बस स्टेण्ड रवाना हुए । जहां सुबह लगभग 5 बजे वे पुतलीघर बस स्टेण्ड के पास डिव्हाईडर पर लटेरी जाने वाली बस के बस स्टेण्ड पर लगने का इंतार कर रह थे । उसी समय 4 लड़के सामने वाली बगिया से आये और उन्होने महेन्द्र शर्मा और धर्मेन्द्र पाटीदार के सिर पर डण्डे मारे और अनूज सोनी को थप्पड़ मारे । इन लूटेरों ने महेन्द्र शर्मा की जेब में रखे 1800/-रूपये व धर्मेन्द्र पाटीदार से 530/-रूपये और अनूज सोनी से 600/- रूपये छिन लिये । धर्मेन्द्र पाटीदार और अनूज सोनी के पास जो एक...

Sports News - Bhopal Divisional Cricket Association

Image
            ASHWIN DAS TO TOUR SRI LANKA WITH MP UNDER-19 CRICKET TEAM After the shortlisting of names of players, Bhopal Division's Ashwin Das has been selected as a player for Madhya Pradesh Under-19 Cricket team for Sri Lank tour from 25th June to 20th July 2013 reports Shri Juned KIdwai Secretary BDCA. Mr Juned further informed that Ashwin has to report MPCA Office on 16th June for further formalities and thereafter join the Camp, which will start from 17th June to 24th June 2013. Mr. Arif Aqueel President, Mr. Aruneshwar Singh Deo Chairman and members of Managing Committee extends their wishes to Ashwin for his selection in the MP Under-19 Squad for Sri Lanka Tour. FOUR PLAYERS SHORTLISTED FOR UNDER - 25 CONDITIONING CAMP Bhopal Division's four Players Vikrant Singh, Danish Rain,  Aditya Shrivastava and Puneet Date have been shortlisted for conditioning camp organized by Madhy...