Chattisgarh Sports News - अंकुर क्रिकेट क्लब भोपाल बना विजेता




अंकुर क्रिकेट क्लब भोपाल बना विजेता




अम्बिकापुर, छत्तीसगढ़ मे खेली जा रही प्रथम स्व. एम.एस. देव (महाराजा सरगुजा) अखिल भारतीय टी-20 आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता मे आज खेले गए फाइनल मुकाबले में अंकुर क्रिकेट क्लब भोपाल ने बिलासपुर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की टीम को 104 रनो से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अम्बिकापुर श्री टी.एस. सिंह देव भोपाल डिस्ट्रिक्ट राइफल क्लब के अध्यक्ष श्री ए.एस. सिंह देव तथा अध्यक्ष हस्तशिल्प बोर्ड छत्तीसगढ़ श्री अनिल सिंह मेजर ने विजेता तथा उपविजेता को पुरुस्कृत किया। इससे पूर्व खेले गए मुकाबलो मे भोपाल की टीम ने दिल्ली, अकोला तथा शहडोल की टीम को पराजित किया था।
   
आज खेले गए फाइनल मुकाबले मे अंकुर क्रिकेट क्लब भोपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो मे 6 विकेट के नुकसान पर 181 रनो का विशाल स्कार बनाया। इसमे समय श्रीवास्तव 59 रन, अनुपम टोको 30 रन, विका्रंत सिंह 28 रन तथा कप्तान अमरजीत ने 25 रनो का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। गेंदबाजी मे बिलासपुर की ओर से विकास ने 50 रन देकर 2 तथा संतोषदास ने 28 रन देकर 1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलते हुए बिलासपुर की पूरी टीम 17.3 ओवरो मे 77 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई जिसमे संतोषदास ने सर्वाधिक 30 रन तथा रोहित ने 22 रनो का योगदान दिया। गेंदबाजी मे भोपाल की ओर से समय श्रीवास्तव ने 15 रन देकर 4 विकेट पुनीत दाते ने 18 रन देकर 1 विकेट अयान ने 34 रन देकर 2 तथा राहूल ने 20 रन देकर 1 विकेट लिया।
 
1.    मेन ऑफ द सीरिज समय श्रीवास्तव
2.    बेस्ट बेटसमेन अनुपम टोपो
3.    बेस्ट बॉलर अविजय कोल
4.    मेन ऑफ द फाइनल समय श्रीवास्तव











Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है