Sports News - द आईरिसआरटी- 20 क्रिकेट प्रतियोगिता सेंट माईकल सेमी फाइनल में















भोपाल में ऑल सेंट कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी ग्राउण्ड पर खेली जा रही टी-20 प्रतियोगिता द आईरिसआर के तहत आज सेंटमाईकल ने सेंटपाॅल के खिलाफ निर्धारित 20 ओवरों में 136 रनबनाए। सेंटमाईकल के तरफ से प्रणय ने शानदार बल्ले बाजी करते हुए 54 गेदों में 65 रनोंका योगदान अपनी टीम को दिया। इसमें 2 छक्के और 7 चैकेलगाए। विकास राजपूत ने भी 30 गेंदों में 35 रन, व मोहित जावा ने 29 गेंदों में 22 रन बनाए। सेंटपाॅल की तरफ से एक मात्र गेंद बाज शुभम ने 1 विकेट लिया। 136 रनों का पीछा करते हुए सेंटपाॅल की पूरी टीम मात्र 51 रन बना कर पूरी टीम आल आउट हो गई। सेंटमाईकल की तरफ से अतुल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 खिलाड़ियों को आउट किया। नदीम ने भी 2 विकेट लिये।कल रविवार के दिनदो मैच खेले जाएगें पहला मैच आल सेंट वर्सेस इन्द्राप्रियदर्शनी स्कूल और दुसरा मैच पेरामाउन्ट और अंकुर के बीच 12 बजे से खेला जाएगा।

अण्डर- 17 के सेलेक्टर व पूर्व क्रिकेटर सादउददीन ने खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मैचदिया। आज इस प्रतियोगिता में स्मिथ मेहता, गुरविंदर सिंह, आयोजन सचिव अनवर उसमानी उपस्थितथे।














Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है