नरेन्द्रसिंह तोमर ( बीजेपी ) - नववर्ष, गुड़ी पड़वा, चैती चांद सांस्कृतिक समृद्धि और विजय का प्रतीक





नववर्ष, गुड़ी पड़वा, चैती चांद सांस्कृतिक समृद्धि और विजय का प्रतीक - नरेन्द्रसिंह तोमर

    
मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर और प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन ने नववर्ष (चैत्रमास शुक्ल प्रतिपदा), गुड़ी पड़वा, चैती चांद, वर्ष प्रतिपदा, उगादि के मांगलिक पर्व पर अपने शुभकामना संदेश में जन-जन के सुखी, समृद्ध जीवन की कामना की है। नववर्ष जीवन में नई उमंगे लायेगा, सब मिलजुल कर समाज और राष्ट्र को समृद्ध बनाने के अनुष्ठान में संकल्पित भाव से जुटेंगे। सभी के जीवन में खुशहाली आयेगी।

नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि नववर्ष का प्रारंभ प्रतिपदा से होना हमारी सांस्कृतिक समृद्धि और गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है। विक्रमी संवत धर्म निरपेक्षता का भाव है। इसी दिन आज से 2054 वर्ष पूर्व उज्जयिनी नरेश महाराज विक्रमादित्य ने आक्रांताओं को खदेड़कर विजय का वरण किया था। स्वाधीनता के साथ विजय की अनुभूति दी थी। उसी दिन से कालगणना आरंभ हुई थी। उपकृत राष्ट्र उसी विजय का स्मरण करता हुआ विक्रमी संवत के नाम से कालगणना का विजयोत्सव मनाता है।

उन्होनें कहा कि यह भी हमारे लिए स्वाभिमान और गर्व की बात है कि इसी दिन मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम ने विजय प्राप्त कर लौटकर रामराज्य की स्थापना के लिए राज्य सिंहासन संभाला था और सुखी-समृद्ध लोक व्यवस्था को अवतरित किया था। राष्ट्रीय गर्व के इस मांगलिक अवसर पर प्रकृति भी पुलकित होती है और मानव जाति में उल्लास का संचार करती है। नववर्ष पर शक्ति का आव्हान कर हम सभी राष्ट्र चिंतन के लिए शक्ति संचयन के अनुष्ठान में लगते है। नरेन्द्रसिंह तोमर और अरविन्द मेनन ने नववर्ष के अवसर पर सभी के मंगल की कामना करते हुए बधाई दी है।

HINDUSTAN VICHAR

 

www.hindustanvichar.blogspot.in










Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है