कांतिलाल भूरिया (म.प्र. कांग्रेस) - ‘‘24 घंटे बिजली’’ शिवराज सरकार का सबसे बड़ा धोखा, विधान सभा चुनाव के बाद अंधेरे में डूब जाएगा प्रदेश




‘‘24 घंटे बिजली’’ शिवराज सरकार का सबसे बड़ा धोखा, विधान सभा चुनाव के बाद अंधेरे में डूब जाएगा प्रदेश: कांतिलाल भूरिया  (कांग्रेस)




मध्यप्रदे
 कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा है कि आसन्न विधान सभा चुनाव को सामने देख शिवराज सरकार द्वारा ‘‘24 घंटे बिजली’’ का सपना दिखाकर जो अटल ज्योति अभियान शुरू किया गया है, वह प्रदे की जनता को भ्रम जाल में फंसाकर आगामी विधान सभा चुनाव में वोट हथियाने के प्रपंच के अलावा कुछ नहीं है। भाजपा ने अपनी सरकार की मदद से ऐसे प्रपंच पिछले चुनाव में भी रचे थे। आपने कहा है कि यह अटल ज्योति अभियान, दरअसल भारत सरकार का राजीव ज्योति अभियान ही है। राज्य सरकार उसका नाम बदलकर प्रदेवासियों को धोखा देकर झूठा श्रेय लूट रही है। प्रदे में फीडर सेपरेन का काम केंद्र की राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत प्राप्त पैसों से हो रहा है। 24 घंटे बिजली के पीछे का सच यह है कि सरकार ने चुनाव वर्ष में अल्पकालीन विद्युत खरीदी (शोर्ट टर्म पावर परचेस) के लिए  17 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। इसी प्रावधान से आगामी नवम्बर महीने तक महंगी बिजली खरीद कर उपभोक्ताओं को दी जाएगी और फिर दिसम्बर महीने से प्रदे अंधेरे में डूब जाएगा। अटल ज्योति अभियान के शुभारंभ के लिए बड़े नेताओं को बुलाने के पीछे शिवराज की यही मानसिकता काम कर रही है कि जनता उनके इस प्रपंच पर भरोसा कर ले।
 
कांतिलाल  भूरिया ने कहा है कि भाजपा सरकार को प्रदे में चलते नौ वर्ष से अधिक हो गए हैं, किंतु उसने विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में ऐसी आधारभूत संरचना खड़ी नहीं की है कि प्रदे अपने बूते पर उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली दे सके। आखिर शिवराज उधार के सुहावने सपने प्रदे की जनता को कब तक दिखाते रहेंगे ? उनके द्वारा दिखाये जा रहे ऐसे सपनों से लोग अब बुरी तरह आजीज आ चुके हैं। वर्तमान में राज्य की तीनो विद्युत कंपनियों को फीडर सेपरेन का जो लक्ष्य दिया गया था, उसमें से वे मात्र 30 प्रतित को ही पूरा कर सकी है। लेकिन दूसरी तरफ विधान सभा चुनाव नजदीक आते देख शिवराज और उसकी सरकार के हाथ पैर फूलने लगे हैं। शिवराज अपनी विफलता पर चतुराई से परदा डालकर अटल ज्योति अभियान के शुभारंभ-पर-शुभारंभ आयोजित कर यह भ्रम पैदा कर रहे हैं कि प्रदे अपने बूते पर 24 घंटे बिजली देने की स्थिति में पहुंच चुका है।
 
मध्यप्रदे कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्य मंत्री को चुनौती दी है कि 24 घंटे बिजली देने के पीछे की असलियत का वे प्रदे की जनता के सामने खुलासा करें। जनता से सच छिपाकर भाजपा को चुनावी फायदा पहुंचाने का यह नाटक अब अधिक दिन नहीं चलेगा। आपने कहा है कि अटल ज्योति अभियान के शुभारंभ के नाम पर जो करोड़ों रूपये अब तक खर्च हो चुके हैं और भविष्य में किये जाने वाले हैं, यदि यही रकम जनहित पर खर्च की जाए तो जनता को कुछ तो फायदा पहुंचता।








 

Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है