विनोद सेन (कांग्रेस) - राहुल गांधी जी के दौरे से प्रदेश कांग्रेस मे आयेगी नई जान





राहुल गांधी जी के दौरे से प्रदेश कांग्रेस मे आयेगी नई जान - सेन


 


भोपाल। म.प्र. युवा काग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव विनोद सेन ने कहा है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष बनाने के बाद फुल फार्म मे चल रहे राहुल गांधी का दो दिवसीय म.प्र. प्रवास प्रदेश में सत्ता हासिल करने के लिए बेताब दिख रही कांग्रेस पार्टी के लिए फायदेमंद होगा। देश भर में यूथ आईकान के रूप में बेहद लोकप्रिय राहुल गांधी ने हाल के दिनों में विभिन्न संवाद कार्यक्रमों व भाषण आदि के माध्यम से जो राजनीतिक परिपक्वता दिखाई है उससे कांग्रेस विरोधियो व राहुल गांधी के आलोचकों के होस फाख्ता हैं वही कांग्रेस के कुशल रणनीतिकारों की यह कोशिश है कि निकट भविष्य में विधानसभा चुनावों वाले राज्यों के अलावा अन्य प्रदेशो में भी लाडले नेता राहुल गांधी का अधिकाधिक दौरा सुनिष्चित किया जा सके ताकि आगामी विधानसभा चुनावों सत्ता के शिखर तक पहुचने को लेकर उत्साहित कांग्रेसजनों को और अधिक उर्जा से लबरेज किया जा सके बातो को घुमा फिराकर बोलने की बजाय साफगोई एवं शालीनता के साथ कहने वाले राहुल गांधी को सहज ही लोगो से आत्मीय जुड़ाव हासिल करने का महारथ हासिल है तथा राजनीति में इतने समय रहते हुए भी उनकी साफ - स्वच्छ छवि का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है यही कारण है कि राहुल एवं कांग्रेस विरोधियों की नींद हराम है। राहुल गांधी 24 एवं 25 अप्रैल को म.प्र. में रहेगें। उसका नतीजा है कि म.प्र. के उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक कांग्रेस के सभी नेताओ व कार्यकर्ताओ को एकजुटता का संदेश देकर उन्हे प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोकने के लिए प्रेरित करेगे। देश हित में सर्वाधिक योगदान देने वालीष्व सर्वाधिक बलिदान करने वाली पार्टी कांग्रेस के वर्तमान दोरे में सबसे लोकप्रिय और भविष्य में देश के प्रधानमंत्री पद के सबसे योग उम्मीदवार राहुल गांधी प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों से भलीभांति वाकिफ हैं तथा वह निर्धारित अंतराल में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतीलाल भूरिया व प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल सिंह से प्रदेश ताजा राजनीतिक हालात एवं घटनाक्रमों का फीडबैक भी लेते रहेते है राहुल गांधी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वह लक्ष्य हासिल करने के लिए बड़ी सोच रखने के हिमायती हैं। तथा राजनीति के तथाकथित स्वयंभू ठेकेदारो तथा प्रदान मंत्री के पद के स्वघोषित उम्मीदवारों की तरफ फेंकने के वजह लोकमहत्व एवं पार्टी हितो से जुड़े हुए मुद्दो पर बेवाकी लेकिन शालीनता पूर्वक चर्चा करते है उनका यह स्वभाव मूल्य आधारित राजनीति की वर्षों पुरानी पंरपरा की झलक दिखाता है वही भविष्य को लेकर उनकी तैयारी रणनीति से जुड़ी सुविचारित बातें भी आम व खास लोंगो में ऊर्जा का संचार करती है।





















Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है